logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं आकृति नेगी? जिन्हें 'Rise And Fall' में पवन ने ऑफर की फिल्म

भोजपुरी स्टार पवन सिंह हाल ही में रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आए हैं। शो में आते ही उन्होंने कंटेस्टेंट आकृति नेगी को फिल्म ऑफर कर दी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 pawan singh and akriti viral video

आकृति नेगी और पवन सिंह (Photo Credit: Celebs Insta Handle)

अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' शुरू हो गया है। इस शो को अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है। अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, अहाना कुमरा, धनश्री वर्मा, पवन सिंह, कीकू शरादा, अनाया बांगर समेत कई चर्चित चहेरे नजर आए। शो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर उनकी फैंस की निगाहें टिकी हैं। शो में शामिल सभी सदस्यों ने अपना- अपना परिचय दिया।

 

शो से पवन सिंह और आकृति नेगी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में पवन आकृति से कहते हैं कि वह उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका देंगे। मैंने 250 फिल्मों में काम किया है और इस बात को जानकर आकृति काफी इंप्रेस हो जाती हैं।

 

यह भी पढ़ें- BB 19: 'मैं दिलाऊ गुस्सा', फरहाना की हरकतों पर भड़के सलमान खान

पवन सिंह का आकृति संग वीडियो हुआ वायरल

दूसरे वीडियो में पवन सिंह कहते हैं कि मैं बहुत कंफ्यूज हूं कि कौन सा कपड़ा पहनूं? मैंने अपनी जिंदगी में आज तक एक कपड़ा खुद से नहीं चुना है। इस पर आकृति कहती हैं कि हमसे पूछिए हम बता देंगे।

 

एक अन्य वीडियो में आकृति पवन से कहती हैं कि आपको जब झाड़ू लगाना पड़ेगा। इस पर पवन सिंह कहते हैं हम शो छोड़कर चले जाएंगे लेकिन ऐसा कोई काम नहीं कर पाएंगे। दोनों के ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां दोनों की जोड़ी को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि आकृति को पवन सिंह से दूर रहना चाहिए।

कौन हैं आकृति?

आकृति नेगी लखनऊ की रहने वाली है। उन्होंने साल 2024 में रोडीज में हिस्सा लिया था और स्पिल्टिसविला का 15वां सीजन जीता था। आकृति ने बताया कि वह फिल्मों में काम करना चाहती हैं लेकिन उन्हें अभी तक कोई मौका नहीं मिला। इंस्टाग्राम पर आकृति को 1.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

 

यह भी पढ़ें- 35 साल में बनेंगी मां, पत्रलेखा ने एग्स फ्रीजिंग को बताया मुश्किल

क्या है शो का फॉर्मेट?

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में घर के सदस्यों को दो हिस्सों में बांटा गया है। कुछ घरवाले पेंटहाउस में रहेंगे और कुछ कंटेस्टेंट्स घर के बेसमेंट में वर्कर के तौर पर काम करेंगे। बेसमेंट में रहने वाले सदस्यों को पेंटहाउस में आने की कोशिश करनी होगी। यह शो 42 दिन का है।

 

अंजलि राघव को लेकर विवाद में आए थे पवन सिंह

 

कुछ ही दिनों पहले पवन सिंह का हरियाणवी अभिनेत्री अंजलि राघव के साथ वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद अंजलि ने इस बात का विरोध जताया था कि बिना इजाजत के आप किसी लड़की को कैसे टच कर सकते हैं। इस बात पर उन्होंने नाराजगी जताई थी।

 

 

 

Related Topic:#Pawan Singh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap