बॉलीवुड अभिनेत्री पत्रलेखा प्रेग्नेंट हैं। कुछ दिनों पहले ही राजकुमार और पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर फैंस को जानकारी दी थी कि उन्हें घर नन्हा मेहमान आने वाला है। कपल अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए बेहद उत्सुक हैं। वह 35 साल की उम्र में मां बनने वाली हैं। पत्रलेखा हाल ही में सोहा अली खान के पोडकॉस्ट में शामिल हुईं।
पोडकॉस्ट में पत्रलेखा ने बताया कि उनके लिए मां बनना आसान नहीं थी। उन्होंने बताया कि मैंने 3 साल पहले अपने एग्स फ्रीज करवाएं थे। यह प्रक्रिया बिल्कुल भी आसान नहीं थी। एग्स फ्रीज करवाना मुश्किल भरी प्रक्रिया थी। हालांकि मेरे डॉक्टर ने मुझे इसके बारे में पहले ही बताया था।
यह भी पढ़ें- क्या 'बिग बॉस' की कॉपी है रियलटी शो 'राइज एंड फॉल'? जानें फॉर्मेट
एग्स फ्रीजिंग बहुत मुश्किल प्रक्रिया है
पत्रलेखा ने कहा, 'एग्स फ्रीज करवाने के बाद मेरा वजन बहुत ज्यादा बहुत बढ़ गया था। यह एक थकान भरी प्रक्रिया थी। अगर मुझे पूछा जाए कि आप दोनों में से क्या चुनेंगे? मैं लड़कियों से यही कहूंगी कि आप सीधा प्रेग्नेंट हो जाओ ताकि आपको यह सब न झेलना पड़े। अभिनेत्री ने इसी बातचीत में बताया कि वह फ्रीज्ड एग्स से नहीं बल्कि नॉर्मल तरीके से प्रेग्नेंट हुई है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने प्रेग्नेंसी किट से भी टेस्ट किया था लेकिन मेरी रिजल्ट निगेटिव आया था। मुझे अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में डॉक्टर के पास जाने के बाद पता चला था। मैंने और राजकुमार ने सोचा था कि हम प्रेग्नेंसी की बात को 3 महीने तक सीक्रेट रखेंगे।' कपल ने साल 2021 में शादी की थी।
यह भी पढ़ें- हॉरर मूवी कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने दी सबको मात, मिली बंपर ओपनिंग
35 की उम्र तक बूढे़ हो जाते हैं एग्स
पत्रलेखा से पहले अभिनेत्री सोहा अली खान ने एग्स फ्रीजिंग को लेकर अपना रिएक्शन दिया था। सोहा अली खान ने बताया था, 'जब वह 35 साल की थी तब डॉक्टर के पास अपने एग्स फ्रीज करवाने के लिए गई थी। डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि वह इसके लिए बूढ़ी हो गई है जिसे जानकर सोहा हैरान हो गई थी। उन्होंने डॉक्टर से कहा था कि लोग मुझसे कहते हैं कि आप बहुत यंग है। इसके जवाब में डॉक्टर ने कहा था कि आपके ओवेरी आपकी शक्ल नहीं देख सकते हैं। यह बात मेरे दिमाग में रह गई थी।'
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो पत्रलेखा आखिरी बार फिल्म 'फुले' में नजर आई थीं। फुले में पत्रलेखा के साथ प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। जबकि राजकुमार फिल्म 'मालिक' में नजर आए थे। उनकी इस फिल्म को ठीक- ठाक रिस्पॉन्स मिला था।