logo

ट्रेंडिंग:

क्या 'बिग बॉस' की कॉपी है रियलटी शो 'राइज एंड फॉल'? जानें फॉर्मेट

अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' ऑन एयर हो गया है। इस शो में 42 दिन तक 16 कॉन्टेस्टेंट्स रहेंगे।

rise and fall series

राइज एंड फॉल पोस्टर (Photo Credit: Amazon Mx Player Insta Handle)

टीवी के साथ- साथ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रियलिटी शोज की शुरुआत हो चुकी है। रियलिटी शोज में भरपूर ड्रामा देखने को मिलता है। अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल'आज से शुरू हो गया है। इस शो में मशहूर टीवी स्टार्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हुए हैं। मेकर्स ने शो के कुछ प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। शो से अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, पवन सिंह का प्रोमो सामने आया है।

 

आज 12 बजे से शो एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो गया है। शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेंड हैं। इस शो को बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है शो का फॉर्मेट?

 

यह भी पढ़ें- हॉरर मूवी कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने दी सबको मात, मिली बंपर ओपनिंग

जानें 'राइज एंड फॉल' का फॉर्मेट

'राइज एंड फॉल' में 16 सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया है। शो में कंटेस्टेंट्स को टास्क दिए जाएंगे जिसे उन्हें पूरा करना होगा। शो में किसी तरह की कोई स्क्रिप्ट नहीं है। शो में शामिल होने वाले सेलिब्रिटीज को दो हिस्सों में बांटा गया है। आधे घरवाले  पेंटहाउस में आराम करेंगे और आधे घरवाले घर के बेसमेंट में वर्कर बनकर रहेंगे। बेसमेंट में रहने वाले कंटेस्टेंट्स को पेंटहाउस में रह रहे कंटेस्टेंट्स को हराकर उनकी जगह लेनी होगी। शो में खूब सारा धमाल होने वाला है।

 

यह शो 42 दिनों तक चलेगा। यह शो दर्शकों को कुछ हद तक बिग बॉस की तरह लग रहा है। शो के होस्ट अशनीर कौर किस तरह से कॉन्टेस्टेंट्स को संभालेंगे? यह देखना दिलचस्प होगा। 

 

यह भी पढ़ें- क्या कीकू शारदा ने कपिल शो छोड़ दिया? अर्चना पूरन सिंह ने कर दिया साफ

शो में शामिल हुए ये कलाकार

शो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी दिखाई देंगे। पवन सिंह ने शो को लेकर कहा है कि असल जिंदगी में वह कैसे हैं? यह देखने को मिलेगा। पवन सिंह पिछले दिनों हरियाणवी अभिनेत्री अंजलि राघव को गलत तरीक से छूने के मामले में चर्चा में आए थे। उनका अंजिल राघव संग वीडियो जमकर वायरल हुआ था। पवन सिंह का विवादों से पुराना नाता है।

 

शो में आरुष भोला, अरबाज पटेल, नयनदीप रक्षित, कुबरा सेठ, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, अर्जुन बिजलानी समेत कई चर्चित चेहरे शो में नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने अभी सभी कंटेस्टेंट्स के नाम का ऐलान नहीं किया। 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap