सितंबर का महीना सिनेमालवर्स के लिए बेहद शानदार होने वाला है। इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स', टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द: बंगाल फाइल्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। तीनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। आइए जानते हैं पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म ने सबसे ज्यादा ओपनिंग की है।
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने सबसे ज्यादा कमाई की। इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म के पिछले सभी पार्ट्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म ने पहले दिन 18 करोड़ का बिजनेस किया था। हॉलीवुड फिल्म ने हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- क्या कीकू शारदा ने कपिल शो छोड़ दिया? अर्चना पूरन सिंह ने कर दिया साफ
'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'द कॉन्यज्यूरिंग' ने पहले दिन 18 करोड़ की कमाई की। किसी भी हॉरर फिल्म के हिसाब से अच्छी शुरुआत है। यह फिल्म सिर्फ हॉलीवुड हॉरर फिल्म ही नहीं देसी हॉरर फिल्म को पीछे छोड़ने में भी कमयाब रही। The Hollywood Reporter के मुताबिक फिल्म नॉर्थ अमेरिका में पहले वीकेंड तक $65 मिलियन की कमाई कर सकती है। वर्ल्डवाइड फिल्म पहले वीकेंड तक $100 मिलियन तक की कमाई कर सकती है। फिल्म भारत में $7 मिलियन या उससे अधिक की कमाई कर सकती है।
टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा की ऐक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी 4' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ की कमाई की। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा बिजनेस करेगी।
यह भी पढ़ें- घर में पार्टी, बाथरूम में रेप, आशीष कपूर पर महिला ने क्या आरोप लगाए?
Madharaasi भी निकली 'बागी 4' से आगे
'बागी 4' के साथ बॉक्स ऑफिस पर शिवाकार्तिकेयन की फिल्म Madharaasi रिलीज हुई थी। इस फिल्म मने 18 करोड़ की कमाई की। इन दोनों के अलावा बॉक्स ऑफिस पर विवेक अग्निहोत्री की सबसे चर्चित फिल्म द बंगाल फाइल्स रिलीज हुई थी। 'द बंगाल फाइल्स' ने पहले दिन 1 करोड़ की कमाई की थी।