सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 को बादशाह, विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल जज कर रहे हैं। एक बार इस शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं। इस बार नेहा कक्कड़ शो का हिस्सा नहीं है। हालांकि सिंगर श्रेया घोषाल अपनी ओवर एक्टिंग से लोगों को उनकी कमी महसूस नहीं होने दे रही है। ऐसे हम नहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है। लाइव शो से बादशाह का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बादशाह जज की कुर्सी पर बैठे हुए है और उन पर कबूतर ने बीट कर दिया है। बादशाह के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं।
बादशाह का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो की शुरुआत बादशाह से होती है जो कबूतर के बीट करने के बाद अपनी शर्ट देखते हैं। उसके बाद कहते हैं, भाई अल्टीमेट हो गया। श्रेया उत्सुक होकर पूछती हैं क्या हुआ और फिर उनकी शर्ट की तरफ देखकर हंसने लगती हैं। बादशाह भी हंसते हुए नजर आते हैं और कहते हैं मुंह बच गया वो तो गुड लक है।
श्रेया आगे कहती हैं, ओह माई गॉड। बहुत ज्यादा गिरा है। आदित्य ये सब देखकर कबूतर को भगाने की एक्टिंग करने लगते हैं। उस समय एक जज पूछते हैं कि क्या कर रहे हो आदित्य। इसके जवाब में वो कहते हैं, अरे बादशाह भाई कबूतर भगा रहा हूं। इस वीडियो पर जमकर बादशाह के मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ये कबूतर हनी भाई का फैन है। दूसरे यूजर ने लिखा, सही जगह पता है कबूतर को भी। तीसरे यूजर ने लिखा, कबूतर भी बोल रहा होगा भाई ये सीट छोड़। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि श्रेया क्यों इतना ओवर एक्टिंग कर रही हैं।
नाना पाटेकर ने उड़ाया था बादशाह का मजाक
नाना पाटेकर ने शो में बादशाह का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था कि तुम्हें कभी नहीं सुना बेटा। इसके जवाब में बादशाह कहते हैं, आप आए और मुझसे इतने प्यार से मिले। अगर आप जानते मैं कौन हूं तो नहीं मिलते। मेकर्स ने हाल ही में ये प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। नाना पाटेकर इन दिनों अपनी फिल्म वनवास के प्रमोशन में बिजी हैं। वनवास में नाना के साथ उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं।