PM Modi Praises The Sabarmati Report: '12वीं फेल' की सफलता ने एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के करियर को नई उड़ान दी है। एक्टर अब कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहे हैं। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक ने एक्टर के काम की तारीफ की थी। एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी गोधरा दंगों पर बनी है। फिल्म की दमदार कहानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी ध्यान खींचा है। पीएम मोदी ने फिल्म की तारीफ की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए फिल्म को अच्छा बताया है और कहा कि जो सच होता है वो सामने आ ही जाता है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, आपने बहुत बढ़िया कहा। अच्छी बात ये है कि सच्चाई सामने आ रही है जिसे आम लोग भी देख सकें। झूठी कहानी एक समय तक ही चलती है। आखिर में तथ्य सामने आ ही जाते हैं। इसी के साथ पीएम मोदी ने फिल्म से जुड़ी चार बातों को हाइलाइट किया है।
पीएम मोदी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ
- ये प्रयास बहुत ही सराहनीय है क्योंकि ये हमारे इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक की महत्वपूर्ण सच सामने लाता है।
- मेकर्स ने फिल्म के सेंसिटिव इशू को बहुत ही सेंसिटिविटी के साथ हैंडल किया है। फिल्म को उतनी ही ईमानदारी से बनाया गया है।
- इस फिल्म ने एक बड़े मुद्दे पर हम सभी को सोचने का नजरिया दिया है कि कैसे साबरमती एक्सप्रेस के यात्रियों को जलाए जाने की जघन्य घटना को एक समूह ने राजनीतिक रंग देने की कोशिश की। एक नेता की छवि को खराब किया गया। एक इको सिस्टम ने एक के बाद एक झूठ को प्लांट करना शुरू कर दिया ताकि झूठ फैलाने के एंजेंडा को सेट कर सकें।
- आखिरकार उन 59 निर्दोष पीड़ित यात्रियों को अपनी कहानी कहने का मौका मिला।
एकता कपूर ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
फिल्म की प्रोड्यूस एकता कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया। 'द साबरमती' रिपोर्ट में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने 2 दिनों में 4.29 करोड़ का बिजनेस किया है।