पहले के समय में इंडस्ट्री में एक दौर था जब आउटडोर शूटिंग आसान नहीं होती थी। खासतौर से अभिनेत्रियों के लिए क्योंकि उनके पास कपड़े बदलने के लिए कोई ढंग की जगह नहीं होती थी। ना ही मेकअप करने के लिए कोई स्थान होता था। आउटडोर शूट पर उन्हें कपड़े बदलने के लिए होटल जाना पड़ता था। कई जगहों पर आसपास में होटल नहीं होते थे तो उन्हें झाड़ियों के पीछे कपड़े चेंज करने पड़ जाते थे। उस समय में वैनिटी वैन नहीं होती थी।
इन समस्याओं से पूनम ढिल्लों भी गुजर चुकी थीं। इस परेशानी से निजात पाने के लिए उन्होंने पहली बार बॉलीवुड में वैनिटी वैन को लॉन्च किया। पूनम को यह आइडिया तब आया जब अपनी दोस्त से मिलने लॉस एंजेलिस गई थीं। उन्होंने वहीं पर फिल्म के सेट पर वैनिटी वैन देखी थी।
ये भी पढ़ें- ये हैं इंडस्ट्री के सबसे महंगे डायरेक्टर, आज तक नहीं दी फ्लॉप फिल्में
कब हुई वैनिटी वैन की शुरुआत
1991 में पूनम ने एक कंपनी के साथ मिलकर 25 वैनिटी वैन लॉन्च की थी। उनके इस कदम की कई लोगों ने तारीफ की थी। पूनम अपने इंस्टाग्राम पर वैनिटी वैन के उद्घाटन के समय की तस्वीरें भी शेयर की हैं जिस पर लिखा है चलती फिरती मेकअप वैन। इस वैनिटी वैन में सबसे पहले इस्तेमाल अनिल कपूर और श्रीदेवी ने किया था। उस दौरान दोनों फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा की शूटिंग कर रहे थे। जब वैनिटी वैन की शुरुआत हई तो उसमें बस एक रूम में ऐसी, एक में मेकअप रूम और एक वॉशरूम होता था।
ये भी पढ़ें- नुसरत ने बताया आउटसाइडर को नहीं मिलता मौका, खोली इंडस्ट्री की पोल
प्रोड्यूसर्स को पसंद नहीं आया था वैनिटी वैन का आइडिया
फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर्स को वैनिटी वैन का आइडिया पसंद नहीं आया था क्योंकि इससे उनका खर्चा बढ़ता। शुरुआत में कुछ बड़े प्रोड्यूसर्स ने वैनिटी वैन को खरीदा। बाद में देखा देखी छोटे प्रोड्यूसर्स भी अपने साथ वैनिटी वैन रखने लगे।
2013 में बनी पहली कस्टमाइम वैन
2013 से पहले सबके लिए एक ही जैसी वैन होती थी। सबसे पहले सैफ अली खान की वैनीटी वैन को कस्टमाइज किया गया जिसे उनके हिसाब से डिजाइन करवाया गया था। आज के समय में वैनिटी वैन में 5 स्टार होटल में मिलवाने वाली सुविधाएं रहती है। वैनिटी वैन में जिम रूम से लेकर मेकअप रूम तक शामिल होता है। महेश बाबू की वैनिटी वैन को बनाने में 6.2 करोड़ खर्च हुए थे। वहीं, शाहरूख खान की वैनिटी वैन का साइज बहुत बड़ा है। इससे बनाने में ररीब 4 से 5 करोड़ खर्च हुए थे। सेलेब्स अपने वैनिटी वैन की तस्वीरें भी शेयर करते हैं। बड़े स्टार्स और प्रोडक्शन हाउस के पास तो अपनी वैनिटी वैन है। हालांकि जिन लोगों के पास वैनिटी वैन नहीं है वे इसे किराए पर भी ले सकते हैं।