प्रतीक बब्बर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से वैलेंटाइन डे पर शादी कर ली। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फैंस कपल को आने वाली जिंदगी के लिए ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। प्रतीक की शादी में उनके परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आया था। यहां तक उनके पिता राज बब्बर भी दिखाई नहीं दिए।
प्रतीक की शादी का इनविटेशन नहीं मिलने से उनके सौतले भाई आर्य बब्बर नाराज है। आर्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रतीक पर तंज कसा था। अब प्रतीक की बहन जूही बब्बर ने रिएक्ट किया है। जूही ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं आर्या को डिफेंड नहीं कर रही हूं लेकिन बाकी लोगों की तरह वह भी हर्ट हुई है।
ये भी पढ़ें-अक्षय कुमार की 'केसरी 2' हुई पोस्टपोन, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
जूही ने कहा- शादी में नहीं बुलाने से नाराज नहीं
उन्होंने कहा जब कोई हर्ट होता है तो उन्हें खुद को एक्सप्रेस करने का पूरा हक है। ये एक सेंसिटिव टॉपिक है और ये टॉपिक प्रतीक के जन्म से पहले से रहा है। कुछ भी हो जाए वह मेरे भाई है और इस बात को कोई बदल नहीं सकता है। हम एक ही बाप की औलाद हैं। जूही ने कहा कि प्रतीक के आस-पास ऐसे लोग है जो उन्हें परिवार से दूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं उनका नाम नहीं लेना चाहूंगी लेकिन वे लोग प्रतीक को सैंडविच की तरह फंसाना चाहते हैं। प्रतीक को सैंडविच की तरह फंसाने का मतलब मेरा दुल्हन प्रिया से नहीं है। वह बहुत ही अच्छी लड़की है। प्रतीक लकी है जो उसे प्रिया जैसी लाइफ पार्टनर मिली है।
सभी लोग जानते हैं कि प्रतीक मेरी मां नादिरा के साथ रहते हैं। मैं बस ये चाहती हूं कि प्रतीक बस खुश रहे। हमारे लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी है। शादी में नहीं बुलाए जाने पर जूही ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है। मेरे भाई को पहली शादी में बहुत दुख मिला। उसने दूसरी शादी का सबसे बड़ा कदम उठाया है। हम उस पर किसी तरह का प्रेशर नहीं डालना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- निखिल आडवाणी ने मानी 'वेदा' में अपनी गलती, बताया कहां हुई चूक
जूही ने कहा कि परिवार के तौर पर हम उसे समझते हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रतीक सलमान खान की फिल्म सिंकदर में नजर आएंगे।