logo

ट्रेंडिंग:

प्रतीक ने तोड़ा पिता राज बब्बर से नाता, सौतेले भाई ने फिर कसा तंज

राज बब्बर के छोटे बेटे प्रतीक ने उनसे अपना नाता तोड़ दिया है। प्रतीक ने अपने नाम से पिता का सरनेम हटा दिया है और मां के नाम को जोड़ लिया है।

babbar family

प्रतीक, राज और आर्या बब्बर (Photo Credit: Raj Instagram Handle)

बब्बर परिवार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। प्रतीक बब्बर और उनके पिता राज बब्बर के बीच में चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। इस अनबन का अंदेशा तब हुआ था जब प्रतीक ने अपनी शादी में पिता को न्योता नहीं भेजा था। प्रतीक की शादी में उनके परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ था। शादी का न्योता नहीं मिलने पर उनके सौतेले भाई आर्या और बहन जूही ने नारजगी जताई थी।

 

विवाद बढ़ने के बाद प्रतीक की पत्नी प्रिया ने कहा था कि उस शादी में वह सभी लोग मौजूद थे जो प्रतीक और मेरे लिए जरूरी थे। हाल ही में प्रतीक ने अपने सरनेम से बब्बर हटा दिया है और अपनी स्वर्गीय मां का सरनेम लगा दिया है। अब उनका नाम प्रतीक स्मिता पाटिल है। इस पर प्रतीक के सोतेले भाई आर्या बब्बर ने कहा कि कोई अपना वजूद नहीं मिटा सकता है।

 

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने कुणाल कामरा को लगाई फटकार, कहा- 'कौन हैं ये लोग'

 

सरनेम बदलने की प्रतीक ने बताई वजह

 

प्रतीक ने अपने नाम बदलने पर कहा, 'मुझे परिणाम की परवाह नहीं है। मुझे बस इस बात की परवाह है कि इस नाम को सुनने के बाद मुझे कैसा लगता है। मैं पूरी तरह से अपनी मां स्मिता पाटिल के नाम और उनकी विरासत के साथ जुड़े रहना चाहता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं किसी और नाम के विरासत के साथ जाना चाहता हूं। मैं अपनी मां की तरह बनना चाहता हूं ना कि अपने पिता की तरह'।

 

सौतेले भाई ने कसा तंज

 

भाई प्रतीक के सरनेम बदलने पर आर्या ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, 'स्मिता मां, हमारी भी मां हैं। और वह किस नाम को चुनना चाहता है। ये पूरी तरह से उसका अपना निर्णय है'। उन्होंने कहा, 'कल को मैं उठके अपना नाम आर्या बब्बर से आर्या कर लूं, ये राजेश कर लूं। मैं तभी भी बब्बर ही रहूंगा ना। आप अपना नाम बदल सकते हो, वजूद नहीं। रहूंगा तो बब्बर ही क्योंकि वजूद मेरा वो ही है। आप वो कैसे बदल सकते हो'। परिवार के बीच में टूट पहली बार प्रतीक की शादी में दिखाई दी थी। प्रतीक ने 14 फरवरी को प्रिया बनर्जी से शादी की थी।

 

ये भी पढ़ें- आमिर ने बताया कैसे 35 मिनट में खत्म हुई SRK, सलमान से सालों की दुश्मनी

 

परिवार में रिश्ते तोड़ने के लिए ट्रोल हुईं प्रिया

 

प्रतीक से शादी करने के बाद लोगों ने प्रिया को परिवार से मतभेद का कारण बताया गया। उन्हें इस वजह से जमकर ट्रोल किया गया था। इस पर प्रिया ने जवाब देते हुए कहा था ये सभी आरोप बेबुनियाद है। अक्सर परिवार के मतभेदों की वजह आरत को माना जाता है लेकिन मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता है। आप बिना किसी के बारे में जाने उसे कैसे ट्रोल कर सकते हो। आप उस बच्चे की हालत नहीं समझ सकते हो जिसकी मां का निधन उसके जन्म के दो हफ्तों बाद हो गया हो। 

 

प्रतीक ने इस विवाद पर जवाब देते हुए कहा कि जब मुझे लगेगा कि मैं अपने परिवार के बारे में बात कर सकता हूं। तब मैं ये सारा मैटर क्लियर करूंगा। वहीं, प्रतीक के सौतेले भाई आर्या का कहना है कि हमारा परिवार हमेशा लोगों के बीच में रहा है। मुझे लगता है कि परिवार के मुद्द को पर्सनली सुलझाना चाहिए। इस तरह से पब्लिक में नहीं बोलना चाहिए। हालांकि ये उसका फैसला है।

 

प्रतीक और आर्या में है मतभेद

 

आर्या बब्बर अपने भाई प्रतीक पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। प्रतीक की शादी के दौरान भी उन्होंने अपनी नाराजगी जताई थी। आर्या अपने पिता राज बब्बर के बहुत करीब हैं। दोनों अक्सर साथ में दिखते हैं। आर्या ने प्रतीक की दूसरी शादी पर तंज कसते हुए कहा था कि मेरे पिता ने दो शादी की, मेरी बहन ने दो शादी की, मेरे भाई ने दो शादी की। मेरी डॉग की भी दो गर्लफ्रेंड हैं लेकिन मैं इस मामले में थोड़ा आलसी हूं।

 

 

राज बब्बर ने की थी दो शादियां

 

राज बब्बर ने दो शादियां की थी। पहली शादी उन्होंने 1975 में नादिरा से की थी। पहली शादी से उनके दो बच्चे जूही और आर्या है। इसके बाद राज बब्बर ने 1983 में स्मिता पाटिल से शादी की थी। 1986 में स्मिता ने बेटे प्रतीक को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद कुछ कॉम्पिलकेशन जिस वजह से स्मिता पाटिल की मौत हो गई। स्मिता की मौत के बाद राज अपने मतभेदों को भुलाकर अपनी पहली पत्नी नादिरा के साथ दोबारा रहने लगे।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap