Pushpa 2 Worldwide Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं ग्लोबली भी धुआंधार कमाई कर रही है। फैंस के सिर 'पुष्पा 2' का क्रेज देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। दूसरी तरफ फिल्म के प्रीमियर पर मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में अल्लू को गिरफ्तार किया गया था। एक दिन बाद ही उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था। जेल से बाहर आने के बाद उनकी फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
घरेलू बाजार में फिल्म की कमाई में 74% का उछाल देखने को मिला था। वहीं, सेकेंड सैटर्ड को फिल्म ने फिर से वर्ल्डवाइड बाउंस बैक किया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म की कमाई में 70% का उछाल देखने मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म जल्द 1200 करोड़ की कमाई कर लेगी।
फिल्म की कमाई में आया 70% का उछाल
शनिवार को फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं। Sacnilk.Com की रिपोर्ट के अनुसार, 'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड 1196 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने शनिवार को 86 करोड़ की कमाई की है। जबकि शुक्रवार को फिल्म ने 51 करोड़ का बिजनेस किया था। अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद फिल्म की कमाई में 70 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।
'पुष्पा 2' ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म जल्द यश की 'केजीएफ: चैप्टर 2' का रिकॉर्ड तोड़ देगी। 'केजीएफ 2' ने वर्ल्डलाइड 1208 करोड़ का बिजनेस किया था। रविवार तक 'पुष्पा 2' इस रिकॉर्ड को तोड़ देगी। वहीं, एस एस राजामौली की RRR ने 1309 करोड़ का बिजनेस किया था।
3 साल बाद पर्दे पर आई 'पुष्पा 2'
'पुष्पा : द राइज' साल 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 340 करोड़ का बिजनेस किया था। 3 साल बाद फिल्म का सीक्वल 'पुष्पा: द रूल' रिलीज हुई है। फिल्म के दूसरे पार्ट का निर्देशन भी सुकुमार ने किया है। अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल लीड रोल में हैं। फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ है। इस फिल्म को 6 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है।