logo

ट्रेंडिंग:

Pushpa 2 रिव्यू: इन 5 प्वाइंट्स में जानिए कैसी है फिल्म

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' देखने के प्लान बना रहे हैं तो पहले इन 5 प्वाइंट्स के बारे में जान लीजिए।

Allu Arjun Pushpa 2

Pushpa 2 Review( क्रेडिट इमेज- अल्लू अर्जुन इंस्टा हैंडल)

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा: द रूल' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। साल 2021 में इस फिल्म का पहला पार्ट 'पुष्पा: द राइज' आया था। तीन साल के बाद फिल्म का सीक्वल आया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। फिल्म के सेकेंड पार्ट में आपको क्या कुछ नया देखने को मिलने वाला है। इसके लिए हमारा रिव्यू पढ़ना बहुत जरूरी है। इसी के साथ आपको 10 मिनट के क्लाइमेक्स सीन के बारे में भी बताएंगे जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। आइए 5 प्वाइंट में फिल्म के बारे में जानते हैं।

 

प्वाइंट 1- मूवी का प्लॉट

 

फिल्म का नाम 'पुष्पा: द रूल' है तो इसका मतलब है पुष्पाराज रूल करते दिखाई देंगे। पार्ट वन का नाम जिस तरह से पुष्पा द राइज था तो उसमें पुष्पा के फ्वावर से फायर बनने तक का सफर दिखाया गया। लेकिन पार्ट टू में वो पूरी तरह से रूल करते हुए दिखाई देंगे। लाल चंदन की स्मगलींग के धंधे से, नेतागिरी में, अपने दुश्मनों से पैसे निकलवान में और अपने परिवार के लिए लड़ने में। हर जगर पुष्पाराज रूल करते दिखाई देंगे। रूल करने के अलावा इस पार्ट में आपको भाई और परिवार के लिए पार्ट वन से चलता आ रहा फैमली ड्रामा खत्म होते दिखेगा। वहीं हस्बैंड वाइफ केमेस्ट्री भी खुब पसंद आएगी। अल्लू अर्जून का धांसू अवतार जिसे पार्ट वन में आपने इंटरवल के बाद देखा था यहां वो पूरे 3 घंटे 15 मीनट तक देखने को मिलेगा।अल्लू अर्जून अपने कैरेक्टर में इतना रम गए हैं कि देखने से लगता है कि शायद डायरेक्टर के कट बोलना ही भूल गए।

 

प्वाइंट 2- मूवी के हीरो नहीं विलेन भी गजब के हैं

 

अब बात हीरो की हो गई तो विलेन की भी कर लेते हैं। पार्ट वन में जहां पुष्पा भाऊ के सामने 2 ही विलेन मेन थे जिसमें एक पुलिस ऑफिसर शेखावत यानि फहाद फाजिल तो वहीं दूसरी तरफ सिंडिकेट के लीडर मंगलम स्रीनू यानी एक्टर सुनील। इस पार्ट में आप विलेन गिनते-गिनते थक जाएंगे। एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि 5-5 विलेन की एंट्री एक-एक कर फिल्म में होती है। बाकि सब तो हल्के फूल्के से हैं पर दो विलेन आपको दिमाग घूमा कर रख देंगे। पहले हैं पार्ट वन वाले ही शेखावत यानी फहाद फाजिल और दूसरे हैं एक ऐसे विलेन जिन्होंने ऐसा कांड किया की आप के मुंह से चीखें निकल लाएंगी।

 

 

फहाद फाजिल ने एक्टिंग के मामले में फिल्म में अल्लू अर्जून को कड़ी टक्कर दी है। कॉमेडी के साथ एक्शन, डायलॉग्स के साथ आंखों का एक्प्रेशन और लाजवाब बॉडी मूवमेंट मतलब फहाद फाजिल ने इस मूवी में जान सी डाल दी है। खासकर फिल्म के वो सीन्स जब पुष्पा और शेखावत आमने सामने होते हैं। आप एक सेकंड के लिए भी अपने पल्के नहीं झपकाना चाहेंगे। 

 

प्वाइंट 3- रश्मिका मंदाना की एक्टिंग ने ट्रोलर्स का मुंह किया बंद 

 

हीरो, विलेन के बाद अब बात करते हैं फिल्म की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की। एनिमल और पुष्पा द राइज में उन्हें काफी कम स्क्रीन प्रेजेंस मिला था। इतना ही नहीं लोगों ने उनके ओवरएक्टिंग का भी मजाक उड़ाया था। इस पार्ट में पुष्पा ने जो भी किया उसकी सबसे बड़ी वजह रश्मिका ही हैं। क्यों हैं ये तो मूवी देखकर ही पता चलेगा। लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि ये मूवी अगर आप अपनी वाइफ या अपनी किसी लव्ड वन्स के साथ देखने जा रहे हैं तो पक्का आपका प्यार उनके लिए 10 गुना बढ़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मूवी में आपको दोनों बीच के प्यार की छोटी मोटी नोकझोंक और ऐसे प्यारे-प्यारे सीन्स देखने को मिलेंगे जो आपको दिल के तार में फीलींग्स जगा देंगे। ये फिलिंग्स वाली बात आपको मूवी देखने पर बहुत अच्छे से समझ आ जाएगी। इस मूवी की पूरी कहानी रश्मिका के एक ऐसे ही डिमांड से बनती है जिसे आपने अब तक किसी कहानी में नहीं देखा होगा। ना सुना होगा। रश्मिका की एक छोटी सी डिमांड कैसे पूरे फिल्म की कहानी बदल देती है इस हिस्से को भी बडे ही सलीके से लिखा गया है।

 

प्वाइंट 4-जतारा पूजा है हाईलाइट

 

जबदस्त एक्शन, परफेक्ट कॉमेडी टाइमिंग, मजेदार गुदगुदी करने वाले मूमेंट्स के साथ मूवी में आंध्र प्रदेश में होने वाली महाकाली की जतारा पूजा भी है। पुष्पा भाऊ भी मूवी में इसलिए  साड़ी और गहने पहने मां काली के जैसे ही दिखाई देते है  8 से 10 मिनट का ये पूरा सीन आपको इस मूवी का सबसे शानदार पार्ट लगेगा। फिल्म के इस पार्ट में आपको हर तरह का इमोशन दिखने वाला है। इस सीन में जब बैकग्राउंड में दूर्गा स्त्रोत बजता है तो ऐसा लग सकता है कि ऐसा कुछ आपने अब तक नहीं देखा है। 

 

प्वाइंट 5 - पार्ट 3 का रहेगा बेसब्री से इंतजार

 

खैर पार्ट वन और टू में पुष्पा की पूरी कहानी खत्म नहीं होती। ना ही 3 घंटे 15 मिनट की फिल्म आपको बोरिंग लगेगी। बल्कि इस मूवी में ऐसे सीन्स हैं जिसे देखने के बाद आपको लगेगा कि आगे क्या होगा। फिर चाहे वो शेखावत साहब का अचानक से गायब होना होना।या फिर पार्ट टू की शुरुआत में ही दिखने वाला पुष्पा का जापान जाकर स्मगलरोों से पैसे लेने का सीन हो। पुष्पा 3 को लेकर आपके मन में कई तरह के सवाल होंगे।

 

कुल मिला जुला कर पुष्पा 2 के बारे में ये कहा जा सकता है कि इस मूवी में आपको जबरदस्त कैमरा वर्क के साथ, हर एक मिनट में बांधे रखने वाली एक अच्छी कहानी, कभी हंसाने तो कभी रुला देने वाली और कभी एक्शन से होश उड़ा देने वाली कमाल की एक्टिंग और खूब सारा सस्पेंस मिलेगा। ये फिल्म फुल पैसा वसूल है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap