अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' सिनेमाघरों में जल्द दस्तक देनी वाली है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ राश्मिका मंदाना, फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं। अल्लू अर्जुन पुष्पाराज की भूमिका में धमाकेदार अंदाज में नजर आने वाले हैं। फिल्म के कलाकार प्रमोशन में बिजी हैं। ट्रेलर से लेकर गानों तक को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी छाई हुई है। पुष्पाराज से ज्यादा फिल्म के सिंगर देवी श्री प्रसाद सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
सिंगर ने मेकर्स से जताई थी नाराजगी
पुष्पा 2 के सिंगर देवी श्री प्रसाद को लेकर खबरें आ रही थी कि उन्हें फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर से रिप्लेस कर दिया है। चेन्नई इवेंट में सिंगर ने मेकर्स के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था, 'फिल्म के प्रोड्यूसर्स को मुझे से प्यार कम और शिकायते ज्यादा हैं। मेरी गलती नहीं होते हुए भी मेरे साथ गलत व्यव्हार किया जा रहा है'। उन्होंने अपने फैंस से कहा था, 'फिल्म में क्रेडिट और अपना पैसा मांगने से ही मिलता है। अब इस मामले पर फिल्म के प्रोड्यूसर रवि शंकर ने अपना जवाब दिया है'।
रवि शंकर ने मनमुटाव की खबर को बताया-अफवाह
रवि शंकर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता देवी श्री प्रसाद ने कोई गलत कमेंट किया है। मुझे उनसे बहुत प्यार करता हूं और शिकायते भी हैं। मुझे इसमें कुछ गलत नहीं दिखता है। हम सब एक परिवार है। हम आगे भी देवी के साथ काम करेंगे। वो भी हमारे साथ काम करना चाहते हैं। ये सब मीडिया में गलत बातें फैली हुई है।
क्यों हुआ था विवाद
दरअसल देवी श्री प्रसाद ने इवेंट में बताया था कि उन्हें फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर देने में देरी हो गई। इस वजह से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। ये काम अन्य सिंगर्स को सौंप दिया गया। हाल ही में उनका गाया KISSIK रिलीज हुआ। गाने में अल्लू अर्जुन और श्री लीला की धमाकेदार केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया। पहले ही दिन गाने ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। आपको बता दें कि देवी श्री प्रसाद को पुष्पा: द राइज में शानदार म्यूजिक देने के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था।