अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। पर्दे पर रिलीज होने से पहले ही 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में पुष्पाराज और श्रीवल्ली और एसपी भंवर सिंह शेखावत के आइकोनिक कैरेक्टर्स ने फैंस का दिल जीत लिया। 'पुष्पा: द राइज' में अल्लू अर्जुन के साथ फहाद फासिल के काम की जमकर तारीफ हुई थी। उनके खूंखार लुक से लेकर डायलॉग तक ने लोगों का दिल जीत लिया था। फिल्म के सीक्वल में पुष्पाराज और एसपी भंवर सिंह शेखावत के बीच में घमासान लड़ाई दिखाई गई है। फहाद की एंट्री से लेकर क्लाइमेक्स सीन तक दर्शकों की नजरें उनसे नहीं हटी है। आइए जानते हैं 'पुष्पा 2' में खूंखार रोल निभाने वाले फहाद फासिल कौन है?
फहाद फाजिल साउथ के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। वह इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर है। हर कैरेक्टर में फहाद जान फूंक देते हैं। फिर चाहें उनकी 'आवेशम' हो या फिर 'मलिक'। हर फिल्म में एक्टर ने अपने काम से नया पैरामिटर सेट किया है। 'पुष्पा 2' में फहाद की एक्टिंग पसंद आई है तो उनकी ये फिल्में बिल्कुल मिस ना करें।
आवेशम
'आवेशम' की कहानी बेंगलुरु की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के इर्दगिर्द घूमती है जो कॉलेज की रैगिंग से बचने के लिए एक गुंडे से दोस्ती कर लेते हैं। उन्हें बाद में एहसास होता है कि ये उनके करियर की सबसे बड़ी गलती है। फिल्म में एक्टर ने गैंगस्टर का रोल प्ले किया था। फिल्म में फहाद की दमदार एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।
पुष्पा : द राइज
'पुष्पा: द राइज' से फहाद को हिंदी बेल्ट में पहचान मिली थी। फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग और दमदार डॉयलाग ने लोगों का दिल जीत लिया। फहाद फाजिल ने फिल्म में एसपी भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाई थी। फिल्म के पहले पार्ट में भले ही उनका रोल छोटा था। लेकिन दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ गया।
मलिक
'मलिक' एक राजनीतिक थ्रिलर हैं जिसमें फहाद नेता की भूमिका में है जो अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है। फहाद की ये फिल्म आप प्राइम पर देख सकते हैं।
जल्द ही फिर मिलेंगे
ये फिल्म साल 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में फहाद ने लीड एक्टर रोशन मैथ्यू के चचेरे भाई की भूमिका निभाई है। थ्रिलर फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग ने लोगों का खूब ध्यान खींचा।