शादी के 12 साल बाद राधिका आप्टे मां बनी हैं। राधिका आप्टे के फैंस उन्हें मां बनने पर बधाई दे रहे हैं। राधिका आप्टे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बच्ची को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने उस पल को याद किया जब उन्हें एहसास हुआ कि वह प्रेग्नेंट हो गई हैं। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों के बारे में खुलकर बात की है। अब एक इंटरव्यू में राधिका ने अपनी बदलती बॉडी, मुश्किल प्रेग्नेंसी और जिंदगी में हुए बदलाव के बारे में बात की।
राधिका आप्टे ने कहा कि न तो उन्होंने और न ही उनके पति ने शुरू में पेरेंट बनने की कल्पना की थी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह आसान है जब लोग जानते हैं कि उन्हें बच्चा चाहिए या नहीं। हमारे मामले में, हममें से कोई भी बच्चे नहीं चाहता था लेकिन यह कैसा होगा इसके बारे में जानने की क्यूरोसिटी थी। फिर जब ऐसा हुआ तो हमने सोचा कि क्या आगे बढ़ना चाहिए।'
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है। राधिका आप्टे ने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। पिछले हफ्ते उन्होंने अपने अब तक के सबसे बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं। इन तस्वीरों में राधिका ने एक बेहद ग्लैमरस और ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर फोटोशूट कराया है। अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में भी वह बेइंतहा खूबसूरत नजर आईं। यह फोटोशूट डिलीवरी से कुछ दिन पहले लिया गया था। अब यह चर्चा का विषय बन गया है। हर कोई उनकी हिम्मत और स्टाइल की तारीफ कर रहा है।
मां बनने पर राधिका ने क्या कहा?
एक इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने कहा, 'जब मुझे मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था तो मैं काफी शॉक्ड हो गई थी। मैंने अगले ही दिन सबको बता दिया था। हालांकि, मैं किसी को बताना नहीं चाहती थी। लेकिन यह सब अचानक हुआ था, जो काफी मजेदार भी था कि कैसे हुआ, क्योंकि हमने इसके बारे में सोचा भी नहीं था।'
राधिका आप्टे बेबी जन्म के एक सप्ताह बाद बेबी बम्प के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। उनका वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। तस्वीरों को शेयर करते हुए राधिका ने कहा कि 'यह ऐसा समय था जब वह अपने शरीर के साथ काफी संघर्ष कर रही थी। इतना ज्यादा वजन शायद उन्होंने कभी नहीं बढ़ाया था। एक्ट्रेस ने कहा कि प्रेग्नेंसी के समय उनका शरीर सूज गया था। इस दौरान राधिका ने खुद को लाइमलाइट से दूर रखा था।
कैसे रहा यह सफर?
राधिका ने एक इंटरव्यू में कहा कि पति बेनेडिक्ट टेलर और वह बच्ची के जन्म से काफी खुश हैं। साथ ही वह बताती हैं कैसे प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी नींद पर असर पड़ा। उनका वजन बढ़ गया था। इसके अलावा शरीर में कई तरह के बदलाव भी आए थे। राधिका आप्टे ने कहा कि सच तो यह है कि मुझे प्रेग्नेंसी के दौरान और बाद में खुद को स्वीकार करने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा।