राघव जुयाल वैसे तो काफी कॉमेडी करते हैं लेकिन कभी-कभी उनका पारा भी हाई हो जाता है। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राघव एक्ट्रेस साक्षी मलिक को थप्पड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में राघव सिर्फ थप्पड़ लगाते ही नहीं, बल्कि साक्षी के साथ झूमाझपटी करते हुए भी दिख रहे हैं।
साक्षी मलिक वहीं हैं, जो 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्म के 'बम डिगी-डिगी' गाने में थीं। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद राघव और साक्षी, दोनों की सफाई आ गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राघव जुयाल और साक्षी मलिक किसी बात पर बहस करते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दोनों के बीच किसी बात पर बहस चल रही है, तभी साक्षी पहले राघव के बाल खींचती हैं। इसके बाद राघव भी गुस्से में साक्षी को थप्पड़ लगाते दिख रहे हैं। इस दौरान आसपास के लोग दोनों को रोकते हुए भी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अमिताभ के बचपन का रोल निभाकर हुआ था हिट यह बच्चा, आज है 200Cr का मालिक
वीडियो वायरल होने के बाद आई सफाई
वीडियो वायरल होने के बाद राघव और साक्षी, दोनों की सफाई आ गई है। दोनों का कहना है कि यह सिर्फ एक सीन की प्रैक्टिस थी और इसमें कुछ भी रियल नहीं था।
राघव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'फ्रेंड्स, यह हमारे सीन की स्क्रिप्ट की प्रैक्टिस थी। प्लीज इसे रियल न समझें. हम सिर्फ ऐक्ट को बेहतर बनाने के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं।'

वहीं, साक्षी मलिक ने भी इंस्टा स्टोरी पर इसे लेकर सफाई दी और इसे प्रैक्टिस बताया। उन्होंने कहा, 'यह हाल ही में एक प्रैक्टिस सेशन का सीन था। किसी को ठेस पहुंचाना या अपमानित करने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था। बस चार ऐक्टर परफॉर्मेंस कर रहे थे। उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे।'
कौन हैं साक्षी मलिक?
साक्षी मलिक अब तक दो बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 2018 में आई 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में उन्होंने रोल किया था। इसके बाद 2023 में आई 'ड्राई डे' में भी उन्होंने अहम रोल निभाया था। साक्षी कई गानों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं। वहीं, राघव भी ऐक्टर होने के साथ-साथ एक डांसर भी हैं। राघव भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।