logo

ट्रेंडिंग:

'जीने का मन ही नहीं था,' राहुल देव ने बताया क्यों हुई भाई मुकुल की मौत

'सन ऑफ सरदार' फेम मुकुल देव ने 54 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। अब उनके भाई राहुल देव ने मुकुल की मौत का कारण बताया है।

mukul dev and rahul dev

मुकुल और राहुल देव (Photo Credit: Rahul Dev Insta Handle)

'सन ऑफ सरदार' फेम अभिनेता मुकुल देव ने 54 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी। 23 मई 2025 को उनकी मौत हुई थी। उनके निधन की खबर सुनकर परिवार और फैंस हैरान हो गए थे। उनके भाई राहुल देव ने अब बताया कि मुकुल की मौत किस वजह से हुई थी। राहुल ने कहा, 'माता पिता के निधन के बाद मुकुल अकेले पड़ गए थे। इसके अलावा उनके लिए उनका तलाक भी काफी मुश्किल भरा रहा था। उनके भाई राहुल ने बताया कि मुकुल ने अभिनय से दूरी बना ली थी और खुद को लेखन तक सीमित कर लिया था'।

 

राहुल ने आगे कहा, 'मुकुल अपनी मौत से 8 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्होंने अपनी मौत से 4 या 5 दिन पहले खाना पीना छोड़ा दिया था। उसको जिंदगी जीने का जज्बा नहीं था'।

 

ये भी पढ़ें- 'स्टोलन' से लेकर 'पाखी' तक, चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर बनी हैं ये फिल्में

पिता की मौत से कभी उभर नहीं पाए मुकुल

ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राहुल ने बताया, 'मुकुल पिता की देखभाल करने के लिए साल 2019 में दिल्ली शिफ्ट हो गया था लेकिन उसी साल उनकी मौत हो गई और साल 2023 में मां का निधन हो गया। मुकुल पिता के निधन से कभी पूरी तरह से बाहर नहीं आ पाया। मुकुल तलाक शुदा थे और उनकी बेटी भी उनके साथ नहीं रहती थी। इन सभी बातों का मुकुल पर गहरा प्रभाव पड़ा था। वह अपना ख्याल नहीं रखते थे और अकेले रहते थे'।

 

राहुल ने कहा, 'मैं जब भी मुकुल को डांटा था कि तुम अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखते हो। वह मेरी बातों पर ध्यान नहीं देते था। वह जिंदादिल इंसान था जबकि मैं ज्यादा रिजवर्ड था। उसने कभी दोबारा शादी करने का नहीं सोचा'।

 

ये भी पढ़ें- 'दोस्त थीं लेकिन फिल्म से निकलवा दिया', रेखा पर अरुणा ईरानी का खुलासा

'सन ऑफ सरदार 2' में दिखेंगे मुकुल

राहुल ने उन सभी लोगों की क्लास लगाई जिन्होंने मुकुल को डिप्रेस्ड और अनफिट कहा था। उन्होंने सवाल उठाया कि वही लोग उनके आखिरी दिनों में उनसे मिलने या संपर्क में रहने क्यों नहीं आए। राहुल ने कहा, 'वह खुद को बहुत अकेला महसूस कर रहा था। 2019 से 2024 के बीच असल में कौन उसके संपर्क में रहा? जब वह अस्पताल में था तो कौन मिलने आया? उसके प्रार्थना सभा में कितने लोग पहुंचे? उसके दो प्रोजेक्ट्स आने वाले थे और हाल ही में वह 'सन ऑफ सरदार' की शूटिंग के लिए इंग्लैंड भी गया था। अगर आप फिट नहीं होते तो कोई आपको कास्ट ही नहीं करता'।

 

 

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap