logo

ट्रेंडिंग:

दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म 'रामायण', देखिए पूरा शेड्यूल

रणबीर कपूर की रामायण के पार्ट 1 और 2 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। पहला पार्ट 2026 और दूसरा पार्ट 2027 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।

Ramayana Part 1 and 2 officially announced see the poster

'रामायण' फिल्म की रिलीज डेट आई सामने, Image Credit: Instagram Nitish Tiwari

जाने माने फिल्म मेकर नितेश तिवारी की डायरेक्शन में तैयार की जा रही मच अवेटेड फिल्म 'रामायण' की रिलीज तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर तारीखों के साथ फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि फिल्म रामायण दो पार्ट में रिलीज होगी। बड़े पर्दे पर रामायण पार्ट 1 और पार्ट 2 कब दस्तक देगी? आइये जान लेते हैं...

 

रामायण 1 और 2 पार्ट कब होंगे रिलीज?

नमित मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, 'एक दशक से ज्यादा समय पहले, मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश शुरू की, जिसने 5 हजार साल से भी ज्यादा वक्त तक अरबों दिलों पर राज किया है। आज, मुझे इसे खूबसूरती से आकार लेते हुए देखकर खुशी हो रही है, क्योंकि हमारी टीम एक ही उद्देश्य के साथ मेहनत कर रही हैं। हमारा मकसद रामायण का सबसे सच्चा और पवित्र रूप दुनिया भर के लोगों के सामने लाना है, जो हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति को दर्शाता है। हमारे साथ जुड़ें और अपने सबसे महान महाकाव्य को गर्व के साथ जीवित करने का सपना पूरा करें.... दिवाली 2026 में पार्ट 1 और 2027 में पार्ट 2 रिलीज किया जाएगा। हमारे संपूर्ण रामायण परिवार की ओर से...'

 

 

फिल्म में कौन-कौन से होंगे एक्टर-एक्ट्रेस?

नमित ने जो फिल्म पोस्टर शेयर किया है उसमें कहीं भी एक्टर या एक्ट्रेस का जिक्र नहीं किया गया है। पोस्टर नें केवल रिलीज डेट और फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी और नमित का नाम शामिल है। हालांकि, सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें सामने आई है जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को भगवान राम के रूप में देखा जा सकता है। वहीं, सीता के रोल में साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आ रही है। वहीं, यश ने पुष्टि की है कि वह फिल्म में रावण का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा लारा दत्ता कैकेयी की, सनी देओल हनुमान की और शीबा चड्ढा मंथरा की भूमिका में नजर आ सकती हैं। 

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap