समय रैना का शो इंडियाज गॉट लैटेंट इस समय विवादों में घिर गया है। उनके लेटेस्ट शो की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस क्लिप में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने कंटेस्टेंट से मां-बाप को लेकर बहुत भद्दा सवाल किया जिससे अब वह जमकर ट्रोल हो रहे है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर लताड़ा जिसके बाद अब रणवीर ने एक माफी वीडियो पोस्ट किया है। सोमवार को उन्होंने शो में अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए सभी से माफी मांगी।
वीडियो पोस्ट में क्या बोले रणवीर?
रणवीर अल्लाहबादिया ने एक्स पर लिखा, 'मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने इंडियाज गॉट लैटेंट में कहा। मुझे माफ कर दीजिए।' सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो पर रणवीर ने कहा, 'मेरी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं थी। कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं। आप में से कई लोगों ने पूछा है कि क्या मैं अपने प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं। जाहिर है कि मैं इसका इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता।
बीयरबाइसेप्स ब्रांड के मालिक रणवीर अल्लाहबादिया ने आगे कहा, 'मैं यहां कोई तर्क देने नहीं आया हूं कि जो कुछ भी हुआ, वह क्या था। मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं। पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में ले। परिवार आखिरी चीज है जिसका मैं कभी अपमान नहीं करूंगा।'
यह भी पढ़ें: 'पॉडकास्ट में संस्कारी, लेटेंट में फूहड़,' ट्रोल हो रहे TRS के रणवीर
समय रैना पर केस दर्ज
बता दें कि शो रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के आयोजकों के खिलाफ पहले ही शिकायत दर्ज की जा चुकी है। दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब इलाहाबादिया ने माता-पिता पर एक भद्दा सवाल पूछ लिया। दर्ज की गई शिकायत में महिलाओं के निजी अंगों के बारे में जानबूझकर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है।