यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया गोवा के समंदर में डूबने से बाल-बाल बचे हैं। उन्हें भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और उनकी IRS पत्नी ने डूबने से बचा लिया। उन्होंने अपने साथ हुई इस आपबीती को लोगों के साथ शेयर किया है। रणवीर ने कहा है कि वह अपनी गर्लफ्रैंड के साथ खुले समंदर में तैर रहे थे, वह लगभग बहकर डूबने ही वाले थे तभी एक कपल ने उनकी जिंदगी बचा ली।
रणवीर ने कहा, 'अब हम पूरी तरह से सुरक्षित और ठीक हैं। कल 6 बजे शाम को मैं और मेरी गर्लफ्रैंड को एक बेहद मुश्किल वक्त से उबरे। मुझे हमेशा समंदर में तैरना पसंद रहा है लेकिन लहरों में हम डूबने वाले थे। हम लहरों में बह ही गए थे लेकिन बच गए।'
अचानक आई लहर और डूबने लगे
रणवीर बताते हैं कि वह एक अच्छे तैराक हैं लेकिन प्रकृति किसी को डुबाने पर आ जाए तो उसे बचाया नहीं जा सकता है। उन्होंने यह मान लिया था। वह पानी की लहरों में डूबने लगे थे। तेज हवा में उनके गल तक पानी भर आया था।
10 मिनट तक तैरने की करते रहे कोशिश
रणवीर अल्लाहबादिया बताते हैं कि करीब 10 मिनट तक वह डूबते ही रह गए। वह होश खो रहे थए, तभी वहां मौजूद एक परिवार ने चीख-पुकार सुनी। वह वहां दौड़कर आया और किसी तरह से इस कपल को पानी से बाहर निकाला। अचानक बेहद तेज लहर आई थी, जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया और उनकी गर्लफ्रैंड फंस गए थे।
गले में भर गया था पानी, ISP कपल ने बचा लिया
रणवीर और उनकी प्रेमिका के मुंह में पानी चला गया था। रणवीर को लगा जब वह नहीं बच पाएंगे तो उन्होंने चिल्लाकर मदद मांगी। वहीं पास में एक IPS और IRS कपल था, जो दौड़कर वहां आया और उन्हें बाहर निकाला।
कौन हैं रणवीर की गर्लफ्रैंड?
रणवीर ने अपनी गर्लफ्रैंड और जान बचाने वाले अधिकारी का नाम नहीं बताया है। वह अपनी गर्लफ्रैंड के बारे में भीबात नहीं करते हैं। उन्होंने तस्वीरें शेयर की हैं लेकिन चेहरा ढक दिया है। रणवीर ने लिखा है कि यह अनुभव दर्दनाक भी रहा लेकिन उन्होंने भगवान की मौजूदगी भी महसूस की है।