साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में रश्मिका मंदाना ने अपने काम से अलग पहचान बनाई हैं। उनकी सिर्फ साउथ ही नहीं हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हाल ही में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज हुई। फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान लीड रोल में हैं। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग 10 जनवरी को होनी थी।
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक श्रीवल्ली जिम करते समय चोटिल हो गई जिस कारण फिल्म की शूटिंग रुक गई। फिल्म के करीबी सूत्र ने कहा, रश्मिका को डॉक्टर ने कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें- पहली शादी से परेशान थे कुमार, कुनिका बोलीं- 'खुद की लेने वाले थे जान'
सिकंदर की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई है। उनके ठीक होने के बाद ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। हालांकि श्रीवल्ली अभी ठीक है। परेशानी की कोई बात नहीं है। मिड डे ने कुछ दिनों पहले अपनी रिपोर्ट में बताया था कि 10 जनवरी से सलमान और रश्मिका फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगदास पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- करण को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहती हैं कंगना, क्या साथ करेंगे काम
सिकंदर में सलमान, रश्मिका के साथ सत्यराज, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को साजिड नाडियाडवाला के प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। करीब 10 साल बाद साजिद और सलमान साथ में काम कर रहे हैं। दोनों ने साथ में इससे पहले ब्लॉकबस्टर किक रिलीज हुई थी। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी।
'सिकंदर' के टीजर को लोगों का मिला भरपूर प्यार
फिल्म निर्माता भाईजान के बर्थडे पर सिकंदर का टीजर करने वाले थे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था। सलमान के बर्थडे के अगले दिन फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ। टीजर को फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।