हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उनका बचपन भी बहुत गरीबी में बीता है। उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या वो हमेशा से अभिनेत्री बनना चाहती थीं? उन्होंने कहा मैं कभी भी अदाकारा नहीं बनना चाहती थीं। पैसों की मजबूरी और घर के हालात की वजह से मैं एक्ट्रेस बनीं। उन्होंने कहा कि जब वो नहीं जाती थी तो उन्हें मारा जाता था। अदाकारा ने बताया कि इस वजह से उन्होंने कभी अपनी बहनों को फिल्मों में नहीं आने दिया। उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी फिल्में पसंद है? उन्होंने कहा था, 'मुझे अपनी कोई फिल्म पसंद नहीं है। हालांकि उमराव जान में मुझे मेरा काम पसंद आया था'।
अभिनेत्री हाल ही में कपिल शर्मा शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में पहुंची थीं। उन्होंने शो पर अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम किस्सों का जिक्र किया। शो पर अदाकार से पूछा गया कि क्या उन्हें मार पड़ती थी? रेखा ने कहा, 'मुझे बहुत मार पड़ती थी। मेरी अम्मा ने परीक्षा में फेल होने के बाद बहुत मारा था। मैं पढ़ाई में हमेशा से जीरो थी। इतना ही नहीं मेरे डांस मास्टर जी ने मुझे एक बार घूंघरू फेंक कर मारा था। इसके बाद मेरे पैर से काफी खून बहने लगा था। लेकिन इसके बाद जो मैंने डांस किया। मुझे लगता है कि उन सब की मार की वजह से यहां तक पहुंची हूं'।
इतनी फिल्में एक साथ की थी साइन
कपिल ने रेखा से पूछा कि आप एक बार में कितनी फिल्में साइन करती थीं? उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मैं एक बार में कम से कम 14 फिल्में साइन करती थी। इतना ही 14 घंंटे काम भी करती थीं'। ये बात सुनकर कपिल और अर्चना पूरण सिंह हैरान हो जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने अपने करियर में 180 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साउथ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों की तरफ रुख किया। रेखा की पहली हिंदी फिल्म 'सावन भादों' थी। रेखा ने 2012 से 2018 तक राज्यसभा के लिए बतौर संसद के रूप में काम किया। भले ही आज रेखा फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं।