कपूर फैमिली को फिल्म इंडस्ट्री का सबसे पुराना परिवार माना जाता है। परिवार की चौथी पीढ़ी रणबीर, करिश्मा और करीना दर्शकों को अपनी एक्टिंग से जमकर एंटरटेन कर रहे हैं। इसी के साथ कपूर परिवार के बारे में जानने के लिए फैंस के मन में हमेशा उत्सुकता रहती है। रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर लीजेंडरी एक्टर थे। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थी।
दिग्गज अभिनेता अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते थे। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनका बेटे रणबीर कपूर के साथ कैसा रिश्ता है।
कैसा था ऋषि का बेटे रणबीर से रिश्ता
ऋषि ने कहा, 'मैं अपने बेटे के साथ ज्यादा बात नहीं करता हूं। मैं अपने बेटे के साथ दोस्त वाला रिलेशनशिप शेयर नहीं कर सकता हूं। मुझे लगता है कि बेटे और पिता के बीच में एक शर्म होनी चाहिए'। उसी इंटरव्यू में एक्टर की पत्नी नीतू ने बताया था कि आज तक रणबीर ने अपने पिता के सामने मुंह उठाकर बात नहीं की है। अगर मैं नहीं रहूं तो दोनों के बीच में कोई बात-चीत ना हो। ऋषि ने कहा, 'मैंने हमेशा से अपने पिता के साथ उसी तरह का रिलेशनशिप शेयर किया है'।
रणबीर की फिल्में नहीं देखते थे ऋषि
ऋषि कपूर ने सीमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में बताया था, 'मैं अपने बेटे की फिल्में नहीं देखता हूं। मैंने उसे वेक अप सिड और बर्फी जैसी फिल्में करने से मना किया था। मैंने कहा था ये आर्ट वाली फिल्में करने से तेरा करियर बर्बाद हो जाएगा। मुझे लगता है कि मैं अपने बेटे का सबसे आलोचक हूं। मैं उसकी फिल्में जब भी देखता था तो मुझे लगता था कि ये ऐसा होना चाहिए। वो वैसे होना चाहिए। इस वजह से मैंने रणबीर की फिल्में देखना ही बंद कर दी थी'।
रणबीर ने बचपन को बताया था ट्रामा
रणबीर कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरे माता-पिता के बीच में बहुत झगड़े होते थे। इस वजह से मैं पूरा समय सीढ़ियों पर बैठे रहते था। मुझे लगता था कि ये सब कब खत्म होगा। मुझे लगता है कि इन सभी कारणों से मैं अपने पिता से खुलकर बात नहीं कर पाया। एक्टर ने आगे कहा था, जब वो अपने आखिरी समय में थे तब मुझे लगा कि पापा से और प्यार जताना चाहिए थे। मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं।