'शुक्रवार के वार' का इंतजार करने वाले बिग बॉस के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। शुक्रवार और शनिवार को होने वाले वींकेट के वार में सलमान खान नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह अब एकता कपूर और रोहित शेट्टी बिग बॉस 18 को होस्ट करने वाले हैं। इस खबर में कितनी सच्चाई है, आइये जान लेते है।
सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान इस समय फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। 22 अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि, वह बिग बॉस भी होस्ट कर रहे हैं, लेकिन इस हफ्ते शुक्रवार को होने वाले वीकेंड के वॉर की शूटिंग में वह मौजूद नहीं हो पाएंगे।
एकता कपूर की घर में एंट्री
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशन के लिए एकता कपूर बिग बॉस के घर में जाने वाली हैं। मेकर्स ने एपिसोड की शूटिंग भी पूरी कर ली हैं। अब आने वाले दो दिनों में रोहित शेट्टी भी कंटेस्टेंट के साथ शूटिंग करेंगे। अगर सलमान खान शूटिंग के लिए समय नहीं निकाल पाए, तो बिग बॉस के मंच पर रोहित शेट्टी नजर आएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि अगर वीकेंड का वार होस्ट करने के लिए सलमान खान समय नहीं निकाल पाए तो इस हफ्ते एविक्शन नहीं होगा। हालांकिं, मेकर्स ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।