बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक कॉमेडी मूवी 'अंदाज अपना अपना' को बॉक्स ऑफिस पर री रिलीज किया गया है। 25 अप्रैल को यह फिल्म री रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल समेत कई कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह एक मल्टी स्टारर मूवी है। फिल्म को री रिलीज पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है।
'अंदाज अपना अपना' ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 60% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। फिल्म ने दूसरे दिन 40 लाख रुपये की कमाई की थी। ट्रेंड एनालिस्ट के मुताबिक, फिल्म की कमाई में तीसरे दिन 25% तक इजाफा देखने को मिल सकता है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान से एक रिक्वेस्ट, वसीम अकरम को एक घंटे में मिली थी बोइंग
'अंदाज अपना अपना' री रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'अंदाज अपना अपना' के साथ बॉक्स ऑफिस पर इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' और प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म 'फुले' रिलीज हुई थी। इसके अलावा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'केसरी 2' कड़ी टक्कर दे रही है। सभी फिल्मों के मुकाबले कमाई में केसरी 2 सबसे आगे है। अक्षय की फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
सलमान और आमिर की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' साल 1994 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म पिछले तीन दशक से लोगों को एंटरटेन कर रही है। हालांकि जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थी। बाद में इस फिल्म को लोगों ने टीवी पर देखा और दर्शकों को खूब पसंद आई। फैंस इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।
ये भी पढ़ें- 1.5 साल तक शादी बचाने की कोशिश करते रहे आमिर, रीना संग ली थी काउंसलिंग
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान आखिरी बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे। यह फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी। आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन' पर को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा और दर्शील सफारी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।