logo

ट्रेंडिंग:

फिल्में फ्लॉप, कैमियो पर बरसे पैसे, कैसा चल रहा सलमान खान का काम धाम?

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। इस लिस्ट में किसी का भाई किसी की जान से लेकर टाइगर 3 का नाम शामिल है। एक्टर की फिल्मों से ज्यादा उनके कैमियो रोल हिट हो रहे हैं।

Salman Khan

सलमान खान ने इन फिल्मों में निभाए कैमियो रोल (इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। एक्टर की हर फिल्म पर मेकर्स करोड़ों रुपये पानी की तरह खर्च कर देते हैं। भाईजान की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। थिएटर्स में आते ही सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती है। लेकिन पिछले कुछ समय से एक्टर की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई है। एक्टर की आखिरी फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को बनाने में 300 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। फिल्म ने भारत में 345.78 करोड़ की कमाई की थी। लागत के हिसाब से फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। भाईजान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) भी बुरी तरह से पिट गई थी। एक्टर की फिल्मों से ज्यादा उनके कैमियो रोल ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया।

 

सिंघम अगेन में आए थे नजर भाईजान

 

एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' में कैमियो रोल में नजर आए थे। स्क्रीन पर शाहरुख और सलमान की जोड़ी ने आग लगा दी थी। एक्टर हाल ही में अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे। भाईजान पर्दे पर महज 2 मिनट के लिए चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आए। चुलबुल पांडे के किरदार में देखकर फैंस ने सिनेमाघरों में सीटियां बजाई।

 

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आएंगे। बेबी जॉन के धमाकेदार टीजर ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। पहली बार एक्टर फुल ऑन एक्शन अवतार में दिखाई देंगे। इस फिल्म को एटली ने प्रोड्यूस किया है। वरुण ने फैन संग बातचीत में खुलासा किया था कि एक्शन फिल्म में उनका दमदार अंदाज नजर आ सकता है। इस खबर ने एटली की फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

 

किस फिल्म में नजर आएंगे भाईजान

 

भाईजान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' पर काम कर रहे हैं। सिकंदर के सेट से लगातार सलमान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।  एक्टर की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। रश्मिका और सलमान पहली बार साथ में काम कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इसके अलावा एक्टर यशराज फिल्म्स की फिल्म 'पठान वर्सेज जवान' में दिखाई देंगे।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap