भारत-पे के को फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के जज रहे अशनीर ग्रोवर रियलिटी शो बिग बॉस 18 के नए 'वीकेंड के वॉर' में बतौर गेस्ट पहुंचे। इस दौरान सलमान खान और अशनीर के बीच बहस होनी शुरू हो गई। सलमान ने अशनीर के साथ हुए कुछ पुराने विवादों को उजागर किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, 2019 में अशनीर ने सलमान खान को भारत पे का ब्रांड अंबेस्डर बनाया था। बाद में उन्होंने दावा किया था कि सलमान ने एक ऐड के लिए साढे़ 7.5 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन बाद में डील कम में साइन हो गई थी। अशनीर ने यह भी दावा किया था कि सलमान के मैनेजर ने कहा था कि वह एक्टर के साथ कोई फोटो नहीं खिंचवा सकेंगे, क्योंकि इससे वह नाराज हो जाते हैं।
क्या बोले थे अशनीर?
पॉडकास्ट में अशनीर ने कहा, '3 घंठे बैठा था उसके साथ, उसके मैनेजर ने बोल दिया कि सलमान के साथ कोई फोटो नहीं खिंचवा सकते हैं, सर बुरा मान जाते हैं। मैंने कहा कि नहीं खिंचवाऊंगा फोटो। भाड़ में जा तू। ऐसी कौन सी हीरोपंती हो गई' अशनीर ने बताया कि सलमान ने ऐड के लिए 7.5 करोड़ मांगे थे, लेकिन वह उन्हें ज्यादा लग रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐड पर कुल 20 करोड़ खर्च हो जाते, जो कि बिल्कुल ठीक नहीं होता।
'ये दोगलापन नहीं है?'
बिग बॉस के प्रोमो का जो वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें सलमान ने अशनीर को उनका यह बयान याद दिलाया। सलमान ने कहा 'मैंने आपको मेरे बारे में कहते हुए सुना है कुछ। आपने कहा कि हमने तो इसको इतने में साइन किया था। उसका अमाउंट भी आप गलत बता रहे हैं। ये दोगलापन नहीं है?'
कब देख सकते हैं यह एपिसोड?
इस पर अशनीर ने कहा कि आपको भारत-पे का ब्रांड अंबसेडर बनाना हमारा स्मार्टेस्ट कदम था। इस पर सलमान कहते हैं कि लेकिन जिस हिसाब से आप बात कर रहे हैं, वो जो वी़डियो में देखा है, ये आपका एटीट्यूड वहां पर नहीं था। बिग बॉस 18 में आज रात अशनीर ग्रोवर और सलमान खान की बातचीत देखी जा सकती है। वीकेंड का वॉर एपिसोड हर शनिवार और रविवार को प्रसारित होता है।