logo

ट्रेंडिंग:

बाबा सिद्दीकी से पहले, हिटलिस्ट में था सलमान का नाम, कैसे बची जान?

लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान को मारने का था प्लान। शूटर का चौंकाने वाला खुलासा।

salman khan death threat

सलमान खान (क्रेडिट इमेज-सलमान इंस्टा हैंडल)

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सलमान लंबे समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के निशाने पर है। उन्हें कई बार गैंगस्टर की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। कुछ महीने पहले ही एनसीपी नेता और एक्टर के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद पुलिस ने भाईजान की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एनसीपी नेता को मारने वाले आरोपी ने बताया कि पहले सलमान को मारने की प्लानिंग थी। लेकिन हाई सिक्योरिटी की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

 

पुलिस पूछताछ में आरोपो ने खुलासा किया कि लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में सलमान खान का नाम पहले थे। लेकिन हाई सिक्योरिटी की वजह से शूटर उन तक नहीं पहुंच सके। एक्टर को मिल रही लगातार धमकियों की वजह से पुलिस ने उन्हें हाई सिक्योरिटी दे रखी है।

 

अनजान शख्स ने की थी सलमान से मुलाकात की कोशिश

 

'टाइगर 3' एक्टर कड़ी सुरक्षा के बीच ही घर से निकलते हैं। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि एक अंजान शख्स सलमान से मिलने पहुंचा था। शख्स से पूछताछ कि गई तो उसने कहां लॉरेंस बिश्नोई को बोलू क्या? इसके तुरंत बाद उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला था कि शख्स सलमान का फैन था। उसे भाईजान से मिलने नहीं दिया गया जिस वजह से उसने गुस्से में लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया।

 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड

 

बाबा सिद्दीकी की मौत 12 अक्टूबर को हुई थी। एनीसीपी नेता पर 2 हमलावरों ने गोली चलाई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। गैंग के सदस्य ने कहा था कि बाबा सिद्दीकी की मौत सलमान संग नजदीकी की वजह से हुई है।

 

क्यों है सलमान लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर

 

सलमान खान पर काला हिरण मारने का आरोप है। 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान काला हिरण का शिकार करने गए थे। इस मामले में कोर्ट ने एक्टर को बरी कर दिया था। लेकिन बिश्नोई समाज ने अभी तक उन्हें माफ नहीं किया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उसी समाज से आते हैं। इस सामाज के लोग काले हिरण को पूजते हैं। लॉरेंस बिश्नोई ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि सलमान को हमारे मंदिर में आकर अपनी गलती के लिए माफी मांगनी होगी। नहीं तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap