Saroj Khan Birth Anniversary: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की 76वीं बर्थडे एनीवर्सरी है। उनका जन्म 1948 में मुंबई में हुआ था। दिग्गज कोरियोग्राफर ने तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीता था। उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया था। वह एक स्ट्रांग महिला थी। सरोज हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती थीं। 'डोला रे डोला' कोरियोग्राफर ने 14 साल की उम्र में पहला गाना कोरियोग्राफ किया था। उन्होंने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया कि मुझे बचपन से डांस करने का शौक था। हमारे घर में आर्ट से किसी का कोई नाता नहीं था। मेरी मां ने मुझे जब पहली बार डांस करते हुए देखा तो वो मुझे डॉक्टर के पास ले गई थी क्योंकि मैं परछाई को देखकर डांस करती थी। मेरी मां को लगा कोई मुझमें कोई दिक्कत है।
डॉक्टर ने मेरी मां से कहा कि मुझे डांस करने दें। उन्होंने मुझे सलाह दें कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहिए। परिवार में हम चार भाई-बहन थे। परिवार का पेट पालने के लिए मैंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू कर दिया। कोरियोग्राफर ने अपने करियर में 3000 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया था।
सुपरस्टार ने यूं लौटाई थीं सरोज जी को गुरुदक्षिणा
सरोज खान ने माधुरी, शाहरुख, सलमान समेत तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया। माधुरी उन्हें अपना गुरू मानती थीं। अपने एक इंटरव्यू में सरोज खान ने बताया था कि गोविंदा मेरे पास डांस सीखने आया था। उन्होंने कहा, मास्टर जी मैं आपसे डांस सीखना चाहता हूं। लेकिन मेरे पास फीस देने के लिए पैसे नहीं है। कोरियोग्राफर ने कहा, क्या मैंने तुमसे पैसे मांगे। जब पैसे हो तब दे देना।
उन्होंने आगे कहा कि मैं अस्पताल में बहुत बीमार थी। डॉक्टर ने कह दिया था कि मैं अब बचूंगी नहीं। उस समय गोविंदा मुझ से मिलने आए थे। उन्होंने मेरी बड़ी बेटी को बुलाया और बॉक्स देकर कहा कहना उनके बेटे ने दिया है। उस बॉक्स में 4 लाख रुपये थे। ये गोविंदा की परवरिश को दिखता है। कोरियोग्राफर काफी इमोशनल हो गई थीं। उनका निधन साल 2020 में हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। भले ही वो हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें फैंस के दिलों में ताजा हैं।
मुस्लिम नहीं सिंधी थीं सरोज खान
सरोज खान का असली नाम निरमला नागपाल था। उनकी शादी 14 साल की उम्र में डांस मास्टर बी सोहनलाल से हुई थी। 43 साल के बी सोहनलाल पहले से शादीशुदा थे और 4 बच्चों के पिता थे। 15 साल की उम्र में सरोज खान ने पहले बच्चे को जन्म दिया तब उन्हें पता चला की सोहनलाल शादीशुदा है। शादी के कुछ सालों बाद सरोज खान ने सोहनलाल से तलाक ले लिया था। उन्होंने 1975 में बिजनेसमैन सरदार रोशन खान से शादी की थी। कोरियोग्राफर ने शादी के बाद मुस्लिम धर्म को अपना लिया था।