बॉलीवुड एक्ट्रेस सीमा पाहवा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने फिल्मों में दमदार अभिनय किया है। सीमा ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की हैं। कोई भी करिदार हो वो उस रोल में जान फूंक देती हैं। उन्होंने 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'ड्रीम गर्ल 2' समेत कई फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में 5 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस ने अपने करियर का श्रेय अपनी मां को दिया है। उन्होंने कहा था कि आज वो जो भी है अपनी मां की वजह से हैं। सीमा के पति मनोज पाहवा भी एक्टर हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं।
सीमा पाहवा ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि लोग आपको इंडस्ट्री में टाइप कास्ट कर देते हैं। एक बार आपको मां का रोल मिल गया तो सभी वही किरदार देते हैं। अपनी इमेज को बदलना बहुत मुश्किल होता है। मुझे संजय लीला भंसाली की तरफ से कॉल आया था। उन्होंने कहा कि मुझे आपका काम पसंद आया है। मेरे पास आपके लिए एक रोल है क्या आप करेंगी? मैं आपसे मिलना चाहता हूं।
संजय लीला भंसाली ने बदली सीमा की इमेज
सीमा ने बताया कि उन्हें लगा मैं संजय लीला की फिल्मों में क्या रोल प्ले करूंगी। किसी नौकरानी का या कोई छोटा-मोटा किरदार होगा। उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट दी और थोड़ी सी ब्रीफिंग की। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और मुझे अच्छी लगी। मैंने रोल के लिए ओके कह दिया। इसके कुछ दिन बाद मुझे उनकी टीम की तरफ से फिर से फोन आया कि आप इस किरदार को करने में कंफर्टेबल हो। मैंने कहा, हां मुझे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि मैं जानती थी कि ये मेरी छवि को बदल देगा। इसके बाद मैंने आलिया के साथ फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग की थी। फिल्म में सीमा ने शीला मौसी का निगेटिव रोल प्ले किया था। उनका काम लोगों को खूब पसंद आया था।
कैसा था आलिया संग काम करने का अनुभव
सीमा ने इंटरव्यू में बताया था कि आलिया संग काम करने का एक्सपीरियंस कैसा था। उन्होंने कहा था कि आलिया बहुत ही ईमानदर हैं। वो जानती हैं कि अपने से बड़े स्टार्स की इज्जत कैसे करनी हैं। उनकी मां सोनी राजदान ने उन्हें अच्छी परवरिश दी है। इतनी बड़ी स्टार होकर भी वो बहुत ही स्वीट हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सीमा आखिरी बार आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आई थी।