बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने आज अपना 60वां जन्मदिन मनाया। हर साल शाहरुख अपने फैंस से मिलने के लिए अपने घर के बाहर आते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। फैंस शाहरुख के घर के बाहर सुबह से इंतजार कर रहे थे लेकिन किंग खान उनसे नहीं मिल पाए। अब किंग खान ने बताया कि वह अपने फैंस से मिलने क्यों नहीं आए?
शाहरुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'अधिकारियों ने मुझे सलाह दी कि मैं बाहर नहीं निकल पाऊंगा और आप सभी प्यारे लोगों का अभिवादन नहीं कर पाऊंगा जो मेरा इंतजार कर रहे हैं। आप सभी से दिल से माफी मांगता हूं लेकिन मुझे बताया कि भीड़ कंट्रोल नहीं होने के कारण ऐसा किया जा रहा है ताकि आप सभी लोग सुरक्षित रहे।'
यह भी पढ़ें- 'किंग' से सामने आया शाहरुख खान का फर्स्ट लुक, धुआंधार ऐक्शन करते दिखे किंग खान
घर के बाहर फैंस से नहीं मिले शाहरुख
शाहरुख ने आगे लिखा, 'मुझे समझने के लिए धन्यवाद और मुझे पर भरोसा करने के लिए। मैं आपको आपसे ज्यादा मिस करूंगा। मैं आप सभी से मिलने के लिए बहुत उत्सुक था। आप सभी को मेरा प्यार।'
सोशल मीडिया पर उनके घर के बाहर के कई वीडियो सामने आए थे जिसमें पुलिस फैंस को जाने के लिए कह रही थी ताकि रोड ब्लॉक न हो। इसके बाद फैंस ने फैसला किया कि वे उनके घर तक बीच वाले रास्ते से जाएंगे।
यह भी पढ़ें- भीख मांगकर खाती हैं नूपुर अलंकार, बताया 4 साल पहले क्यों बन गई थीं संन्यासी?
शाहरुख ने अलीबाग में मनाया बर्थडे
शाहरुख ने अपना 60वां जन्मदिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ अलीबाग में सेलिब्रेट किया। शाहरुख की बर्थडे पार्टी में करण जौहर, फराह खान, रानी मुखर्जी, अनन्या पांडे समेत कई सितारे शामिल हुए थे। शाहरुख के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। किंग खान ने अपने बर्थडे पर अपनी अपकमिंग फिल्म किंग का फर्स्ट टीजर शेयर किया है।