logo

ट्रेंडिंग:

बॉलीवुड छोड़कर क्यों जाना चाहते थे शाहरुख खान? जानें वजह

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने बताया कि करियर की शुरुआत में छोड़ना चाहता था एक्टिंग। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

Shah Rukh Khan

शाहरुख खान (क्रेडिट इमेज: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी फैन फॉलइंग दुनियाभर में है। किंग खान को इंडस्ट्री का बेहतरीन एक्टर माना जाता है। फैंस एक्टर की फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पिछले साल शाहरुख की 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' रिलीज हुई थी। तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। किंग खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि करियर की शुरुआत में उन्होंने सोच लिया था कि वो एक्टिंग छोड़ देंगे। उन्होंने अपने घर की फ्लाइट तक बुक कर ली थी। आइए जानते हैं एक्टर से जुड़ा दिलचस्प किस्सा।

 

एक्टिंग छोड़ना चाहते थे शाहरुख

 

शाहरुख ने बताया कि वो दिल्ली से मुंबई एक्टिंग करने आए थे तो उन्हें लगा कि वो बेस्ट एक्टर हैं। उनसे बेहतरीन कोई नहीं है। जब उन्होंने सेट पर बाकी लोगों को एक्टिंग करते देखा तो वो समझ गए कि वो अच्छे एक्टर नहीं है। सेट पर मौजूद सभी लोग उनसे बेहतर थे। मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत बुरा एक्टर हूं।

 

उन्होंने कहा कि मुझे आज भी याद है मैंने दिल्ली जाने के लिए पहली फ्लाइट ली। उस समय एक इंटरनेशनल फ्लाइट हुआ करती थी जो 25 प्रतिशत सस्ती हुआ करती थी। मैं बाकी किसी अन्य फ्लाइट का खर्च उठा नहीं सकता था इसलिए मैं एयरपोर्ट गया। मैंने घर जाने के लिए टिकट खरीदा।

 

अपनी क्लिप्स देख हुए थे शर्मिंदा

 

एक्टर ने कहा, जब मैंने क्लिप्स देखी थी तो मुझे समझ आया कि कितना गलत दिख रहा हूं। अगर आप असल दुनिया में नहीं रह रहे हैं तो आपको लगता है कि आप सबसे बेस्ट हैं। हर बार जब मैं कुछ नया सीखता हूं तो मुझे समझ आता है कि मैं कितना बुरा हूं। यही बात मुझे एक्टिंग के बारे में हैरान करती है। पिछले 35 साल के करियर में मैं जब सेट पर आता हूं तो कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं। मुझे लगता है एक्टिंग के बारे में कितना कुछ सीखने के लिए है। मैं जब भी अपनी पुरानी फिल्में देखता हूं तो मुझे ऐहसास होता है कि मैं इसे कैसे बेहतर कर सकता था। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान सुजॉय घोष की फिल्म 'द किंग' में नजर आएंगे। एक्टर के साथ उनकी बेटी सुहाना भी नजर आएंगी।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap