Ashwatthama The Saga Continues put on hold: एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। फैंस एक्टर की फिल्मों के रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक्टर आखिरी बार 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे। फिल्म में शाहिद के साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका में थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद की मेगा बजट फिल्म 'अश्वत्थामा: द सागा कंटिन्यूज' रिलीज से पहले ही बंद हो गई है। इस फिल्म का निर्माण जैकी और वासु भगनानी अमेजन प्राइम के साथ मिलकर करने वाले थे। फिल्म के ठंडे बस्ते में जाने का कारण बजट है।
मिडडे की रिपोर्ट में कहा गया, इस फिल्म को बनाने के लिए 500 करोड़ का बजट फाइनल किया गया था। जब इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम बढ़ा तो बजट बढ़ने लगा। इस वजह से मेकर्स ने इस फिल्म को अभी के लिए होल्ड पर डाल दिया।
ठंडे बस्ते में गई शाहिद की फिल्म
मेकर्स इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म मार्वल-डीसी के तर्ज पर बनाने वाले थे। फिल्म की शूटिंग अलग-अलग शहरों में होने वाली थी। इस वजह से प्रोजेक्ट को होल्ड पर रखा जाएगा। जब चीजें सही होगी तब इस फिल्म पर काम शुरू हो सकता है। आपको बता दें कि वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट की दो बिग बजट फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। इस वजह से पूजा एंटरटेनमेंट पहले से ही कर्ज में है। इन सभी चीजों को देखते हुए वासु भगनानी ने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे खींच लिए है। दरअसल पूजा एंटरनेटमेंट की गणपथ, बड़े मियां छोटे मियां और मिशन रानीगंज तीनों बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। इन फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह से मेकर्स पर 250 करोड़ रुपये का कर्ज है।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद इन दिनों देवा पर काम कर रहे हैं। देवा में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में है। पूजा और शाहिद पहली बार किसी प्रोजेक्ट पर साथ में काम कर रहे हैं। फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर आएगी। कुछ समय पहले ही फिल्म से शाहिद का न्यू लुक वायरल हुआ था।