logo

ट्रेंडिंग:

जब सरेआम इन सितारों ने चलाए लात-घूंसे, खूब हुई किरकिरी

आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बता रहे हैं जो पब्लिक में अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए।

kareena, shah rukh, salman,

करीना कपूर, शाहरुख, सलमान खान ( इमेज क्रेडिट: क्रिएटिव)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेलेब्स के बीच में गहरी दोस्ती हैं। ये सितारे एक-दूसरे के साथ काम करते हैं। इतना ही नहीं पार्टीज भी करते हैं। फिर यही सितारे कई बार छोटी सी बात की वजह से एक-दूसरे से बातचीत तक बंद कर देते हैं। इतना ही नहीं ये सितारे एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाने का मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में साउथ सुपरस्टार धनुष और नयनतारा के बीच में झगड़ा हुआ। धनुष ने एक्ट्रेस को लीगल नोटिस तक भेज दिया। सिर्फ धनुष नयनतारा ही नहीं बॉलीवुड के भी कई ऐसे सितारे हैं जिनके बीच छोटी सी बात पर बड़ा झगड़ा हो गया था। इन सितारों ने सालों तक एक-दूसरे से बात तक नहीं की। इस लिस्ट में शाहरुख, सलमान, ऐश्वर्या राय, इमरान हाशमी से लेकर करीना और बिपाशा समते कई सितारों का नाम शामिल है। 

 

धनुष और नयनतारा

 

नयनतारा ने धनुष के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि मैं उनसे पिछले 2 साल से अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज Nayanthara: Beyond The Fairytale के लिए फिल्म 'नानुम राउडी धान' के फोटो और वीडियो इस्तेमाल करने के लिए एनओसी मांग रही हूं। लेकिन ये मुझे परमिशन नहीं दे रहे हैं। मैं अब अपनी डॉक्यूमेंट्री को फिल्म के बीटीएस वीडियो के साथ रिलीज कर रही हूं। इस बात से धनुष नाराज हो गए और उन्होंने जवान एक्ट्रेस के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि का केस कर दिया। एक्टर के वकील ने जवान एक्ट्रेस से डॉक्यूमेंट्री से फिल्म से जुड़ा 3 मिनट का बीटीएस वीडियो हंटाने की मांग की थी। एक्ट्रेस का दावा है कि ये फुटेज उन्होंने रिकॉर्ड नहीं किया इसलिए वो इसे नहीं हटाएंगी।

 

शाहरुख-सलमान

 

कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में शाहरुख और सलमान के बीच में बड़ा झगड़ा हुआ था। सलमान ने किसी बात पर शाहरुख का मजाक उड़ाया था। इस वजह से दोनों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई थी। साल 2015 में बाबा सिद्दीकी की ईद पार्टी में फिर से दोनों की दोस्ती हुई थी।

 

गोविंदा और डेविड धवन

 

90 के दशक में गोविंदा और डेविड धवन करीबी दोस्त थे। 2000 के बाद जब गोविंदा का बुरा समय आया तो डेविड ने उनसे दूरी बना ली। इस बात से गोविंदा को बहुत दुख पहुंच था। इस वजह से दोनों की बातचीत बंद हो गई। अब दोनों फिर से दोस्त हैं।

 

करीना और बिपाशा बसु

 

फिल्म 'अजनबी' के सेट पर करीना और बिपाशा के बीच में बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था। सेट पर करीना बिपाशा को चांटा मारा था और उन्हें काली बिल्ली कहा था। इसके बाद से दोनों कभी साथ में नजर नहीं आए।

 

सोहेल खान और सिकंदर खेर

 

सोहेल और सिकंदर के बीच में अच्छे रिश्ते नहीं है। दोनों एक जगह नाइट क्लब में पार्टी कर रहे थे। किसी बात पर दोनों की बहस हो गई थी और एक-दूसरे को जमकर लात-घूंसे मारे थे।

 

ईशा देओल और अमृता राव

 

फिल्म 'राधे मोहन' के सेट पर ईशा देओल और अमृता राव के बीच में बहुत बड़ा झगड़ा हो गया था। अमृता और ईशा ने एक-दूसरे को थप्पड़ तक मारा था।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap