logo

ट्रेंडिंग:

न नाम, न काम-धाम, क्यों रातोंरात मशहूर हो गईं शालिनी पासी?

न ये कोई हिरोइन हैं, न ही ये किसी मशहूर, एक्टर, डायरेक्टर, सुपरस्टार की वाइफ हैं, फिर भी ये इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हैं। आखिर कौन हैं शालिनी पासी?

Shalini Passi

शालिनी पासी देश की इन्फ्लुएंसर हैं। (इमेज क्रेडिट-www.facebook.com/ShaliniPassiofficial)

इंस्टा, फेसबुक या यूट्यूब शॉर्ट्स, कुछ भी खोलो, एक चेहरा बार-बार नजर आ रहा है, वह है शालिनी पासी का। आखिर कौन हैं वो, ऐसा क्या कर दिया है कि लोगों ने उन्हें फेमस बना दिया? अगर इसका जवाब आम आदमी से पूछिए तो वह बता नहीं पाएगा। बस उनका चेहरा पहचानेगा। अगर आप भी इनके बारे में नहीं जानते हैं तो आज ही सही वक्त है, आइए जानते हैं ये मोहतरमा हैं कौन।

शालिनी पासी 'Fabulous Lives vs. Bollywood Wives' के तीसरे सीजन में नजर आई हैं। 18 अक्तूबर 2024 को जब से सिरीज रिलीज हुई है, वे लगातार चर्चा में बनी हैं। इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक वे छा गए हैं। इसी सीजन में रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर भी हैं, कल्याणी साह चावला भी हैं लेकिन सुर्खियों में सिर्फ शालिनी पासी हैं। उनका फैशन सेंस ऐसा है, जिसे देखकर लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि वे कोई लेडी सुपरस्टार हैं या इन्फ्लुएंसर हैं, या हॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं।


कौन हैं शालिनी पासी?
संजना के इंस्टाग्राम हैंडल पर 10 लाख से ज्यादा प्रशंसक हैं। शालिनी पासी MASH इंडिया और शालिनी पासी आर्ट फाउंडेशन की चेयरमैन हैं। वे PASCO ग्रुप की भी चेयरमैन हैं। शालिनी को अलग-अलग आर्ट पीस खरीदने का शौक है, वे दुनियाभर से अलग और अनोखी चीजों को खरीदती हैं। उनका परिवार, कंस्ट्रक्शन कारोबार में शामिल है, इन्हें आर्किटेक्चर का तगड़ा शौक है। उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत आर्किटेक्चर कोर्स से की थी। वे पहले सिर्फ डिजाइन कलेक्टर थीं।

शालिनी पासी।
शालिनी पासी। (फोटो क्रेडिट-www.facebook.com/ShaliniPassiofficial)

 

शालिनी खोज की सलाहकार परिषद में साल 2012 से ही शामिल रही हैं। खोज, इंटरनेशनल आर्टिस्ट एसोसिएशन है, जो दक्षिण एशिया से उभरते हुए कलाकारों को मौका देता है। शालिनी पासी कोच्चि-मुज़िरिस बिएनले की संरक्षक हैं, यह केरल के कोच्चि शहर में आयोजित होने वाली समकालीन कला की एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी है.

शालिनी पासी
शालिनी पासी। (फोटो क्रेडिट-www.facebook.com/ShaliniPassiofficial)

शालिनी पासी आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं लेकिन वे बन नहीं पाईं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फरवरी 2021 में शालिनी पासी और उनके पति ने 10 करोड़ रुपये तिरुमला देवस्थानम बोर्ड को दान में दिए थे। उन्होंने कुछ प्रदर्शनियां लगाकर ढेरो फंड जुटाए थे। उनके पति का नाम संजय पासी है, वे PASCO ग्रुप के मालिक हैं जिसका सालाना टर्नओवर 2690 करोड़ है। 

Related Topic:#Shalini Passi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap