टीवी का मोस्ट अवेटेड स्टार्टअप रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' का पांचवां सीजन सोनी टीवी पर वापसी कर रहा है। इस शो में लोग अपने बिजनेस आइडिया को जजों को पेश करते हैं। अगर बिजनेस आइडिया पसंद आया तो शार्क्स उसमें पैसा लगाते हैं। शो के पिछले सीजन्स को लोगों ने खूब पसंद किया है। इस शो की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। आइए जानते हैं शो के नए सीजन में क्या कुछ कुछ देखने को मिलने वाला है।
बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' धमाल मचाल को तैयार है। शो के पांचवें सीजन में पुराने के साथ कुछ नए शार्क्स भी नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- खुद को नास्तिक बताने वाले जावेद अख्तर को मुस्लिम टोपी में दिखाया, अब करेंगे केस
कब और कहां देख सकते हैं शो
'शार्क टैंक' का पांचवां सीजन 5 जनवरी 2026 को ऑनएयर होगा। शो का फार्मेट पुराना ही है। शो में जिन कंटेस्टेंट्स के स्टार्टअप आइडिया को दिखाया जाता है उन्हें कई स्क्रीनिंग राउंड से गुजरना पड़ता है। निर्माता स्टार्टअप के चुनिंदा समूह को शॉर्टलिस्ट करते हैं जिन्हें शॉर्क के सामने पेश किया जाता है। इनमें से कुछ ही पिचें टेलीविजन पर दिखाई जाती है।
कौन हैं शार्क्स?
अनुपम मित्तल
अनुपम मित्तल शादी डॉटकाम के फाउंडर हैं। वह शो के पहले सीजन से शो का हिस्सा है। मनी हिंट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 185 करोड़ रुपये है।
अमन गुप्ता
अमन गुप्ता बोट के कोफाउंडर हैं। अमन शो के पॉपुलर शार्क्स में से एक हैं। उनकी नेटवर्थ 720 करोड़ रुपये है।
विनीता सिंह
विनीता सिंह सुगर कॉस्मेटिक की सीईओ हैं। उनकी नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये है।
नमिता थापर
नमिता थापर Emcure Pharmaceuticals की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उनकी नेटवर्थ 640 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पीयूष बंसल, रितेश अग्रवाल, कुणाल बहल औक विराज बहल शो का हिस्सा रह चुके हैं।
इस बार शो में कुछ नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- रहमान डकैत का रोल देने पर अक्षय ने लगाई थी मुकेश छाबड़ा को फटकार, कैसे बनी बात?
ये हैं शो के नए शार्क्स
वरुण अलघ
ममाअर्थ, द डर्मा समेत कई ब्रांड्स की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के सीईओ और को-फाउंडर वरुण अलग हैं। वह शो के नए शार्क हैं। उनकी नेटवर्थ 5900 करोड़ रुपये है।
मोहन यादव
मिनिमलिस्ट स्किनकेयर ब्रांड के को फाउंडर मोहित यादव भी शो से जुड़े हैं।
शैली मेहरोत्रा
शैली मेहरोत्रा फिक्सजडर्मा इंडिया की सीईओ हैं। इस कंपनी का 2025 में वैल्यूएशन 187 करोड़ रुपये था।
हार्दिक कोठिया
हार्दिक कोठिया रेजन सोलर के फाउंडर हैं। उनकी नेटवर्थ 3,970 करोड़ रुपये है। सोलर पैनल्स में उनकी कंपनी ग्लोबल लेवल पर है।
कनिका टेकरीवाल
कनिका टेकरीवाल जेटसेटगो एविएशन की फाउंडर हैं। उनकी नेटवर्थ 420 करड़ रुपये है। एविएशन सेक्टर में उनकी अपनी अलग पहचान है।
प्रथम मित्तल
प्रथम मित्तल मास्टर्स यूनियन और टेट्र कॉलेज ऑफ बिजनेस के फाउंडर हैं।