अभिनेत्री शिल्पा शिरोड़कर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने इसके बारे में अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है। शिल्पा ने पोस्ट शेयर कर लिखा, हेल्लो दोस्तों, मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। सुरक्षित रहे और मास्क पहनें'। फैंस से लेकर सेलेब्स तक शिल्पा के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
शिल्पा के पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मैम आप अपना ध्यान रखों। दूसरे यूजर ने लिखा, जल्दी ठीक जाओ शिल्पा मैम। तीसरे यूजर ने लिखा, जल्दी ठीक हो जाओ शिल्पा, मेरी दुआ आपके साथ है।
ये भी पढ़ें- टॉम की 'मिशन इम्पॉसिबल 8' का भौकाल, हाईएस्ट ओपनर की लिस्ट में शामिल
शिल्पा शिरोडकर हुईं कोरोना पॉजिटिव
शिल्पा अभिनेत्री और मॉडल रह चुकी हैं। 90 के दशक में उनकी गिनती इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन्स में होती थीं। 2000 के बाद उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया था। 13 साल बाद उन्होंने टीवी शो 'एक मुट्ठी आसमान' से वापसी की थी। इस टीवी सीरियल में उनके काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। शिल्पा 'बिग बॉस 18' में पिछले साल नजर आई थीं। शो में उनकी बोल्ड पर्सनैलिटी को लोगों ने काफी पसंद किया था।
'बिग बॉस 18' से निकलने के बाद शिल्पा ने अपना वजन तेजी से घटाया। उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों ने दिल जीत लिया। शो के बाद शिल्पा ने करीब 13 से 14 किलो वजन घटाया। अभिनेत्री ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा,' बिग बॉस के बाद सीखना और बदलाव लाना ही जीवन है। मेरा नया वर्जन'। शिल्पा के ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों ने खूब पसंद किया था।
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा नहीं हैं अक्षय, विक्की संग लड़ाई की खबर झूठी
एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक
एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर में फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हॉन्ग कॉन्ग में कोरोना से मरने वाली को संख्या भी तेजी से बढ़ी है। हालांकि भारत में कोरोना का प्रभाव नहीं दिखाई दे रहा है। एहतियात के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं।