90 के दशक में शिल्पा शिरोडकर ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में फिल्म 'भ्रष्टाचार' से की थी। इस फिल्म में शिल्पा के साथ मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल मे थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई। उनके करियर को पहचान फिल्म 'किशन कन्हैया' से मिली थी। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। उन्होंने इंडस्ट्री में करीब 60 से 65 फिल्मों में काम किया है।
उस दौर में शिल्पा ने अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, शाहरुख खान समेत तमाम बड़े स्टार्स संग काम किया। उन्होंने फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में काम किया है। हाल ही में उन्हें सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में देखा गया था। शो में उनकी जर्नी को दर्शकों ने काफी पसंद किया।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की राखी बहन का हुआ एक्सीडेंट, टूटी हड्डियां, देखें तस्वीरें
पैसों की वजह से की थी 'सनम बेवफा'
शिल्पा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी फिल्म 'सनम बेवफा' को लेकर दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उनके साथ गुलशन कुमार के भाई किशन कुमार मुख्य भूमिका में थे। किशन की एक्टिंग को लोग पसंद नहीं करते थे। उस फिल्म का निर्माण गुलशन कुमार ने टी सीरीज के बैनर तले किया था। 'मृत्युदंड' अभिनेत्री ने बताया, मुझे जब ये फिल्म 'सनम बेवफा' ऑफर हुई थी तब पॉपुलर स्टार थीं। लोगों ने कहा कि आप क्यों कर रहे हो ये फिल्म।
सिद्धार्थ कनन ने शिल्पा से पूछा कि क्या कारण था जो आपने ये फिल्म साइन कर ली क्योंकि किशन कुमार कोई बड़े एक्टर नहीं थे। इसके जवाब में शिल्पा ने कहा, उस फिल्म के लिए मुझे दोगुनी फीस मिली थी। उस समय जब मैं शूटिंग कर रहे थे तब एक आदमी ने मुझे कहा था कि तुम्हारी ये फिल्म बहुत चलेगी और मैं सोच रही थी कि क्या ही कहूं। मैं बस मुस्कुराते हुए उस व्यक्ति को देख रही थी। मुझे लगा था कि ये फिल्म नहीं चलेगी क्योंकि मेरा डबल रोल था। कहानी से भी मुझे कोई खास उम्मीद नहीं थी। उन्होंने बताया कि मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि वो फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी। आज तक वो फिल्म लोगों को याद है।
ये भी पढ़ें- SSMB29 के लिए प्रियंका ने ली मोटी रकम, दीपिका, आलिया रह जाएंगी हैरान
शिल्पा को उस समय में सेक्स सिंबल की तरह भी देखा जाता था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं अच्छा काम कर रही हूं। लोगों ने मुझे वो टैग दिया है। ठीक है। मैंने इंडस्ट्री में अच्छा समय बिताया।