logo

ट्रेंडिंग:

Param Sundari का ट्रेलर रिलीज, सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी होगी हिट?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'परम सुंदरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को कैसा लगा? आइए जानते हैं इस बारे में।

param sundari trailer released

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर (Photo Credit: Janhvi Insta Handle)

बॉलीवुड में एक बार फिर रोमकॉम फिल्मों का दौर चल रहा है। 'सैयारा' के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। पहले यह फिल्म जुलाई महीने में रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। पहली बार बड़े पर्दे पर सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी साथ में नजर आएगी। फिल्म के टीजर और गानों को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। 

 

दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर में नॉर्थ और साउथ की मजेदार लवस्टोरी देखने को मिलेगी। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया है। 

 

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3: कोर्टरूम में दोनों जॉली करेंगे क्लेश, टीजर हुआ रिलीज

'परम सुंदरी' में दिखेगा नॉर्थ- साउथ का संगम

'परम सुंदरी' में साउथ और नॉर्थ के कल्चर को दिखाया गया। ट्रेलर की शुरुआत परम (सिद्धार्थ) दिल्ली के अमीर बिजनेसमैन की भूमिका निभा रहे हैं। सुंदरी (जाह्नवी) केरल की आर्टिस्ट हैं जिसे अपने कल्चर से बहुत प्यार है। फिल्म में जाह्नवी साउथ इंडियन एक्सेंट में बोलते हुए दिखाई दे रही हैं। दोनों के बीच की क्यूट नोकझोंक दिल जीतने वाली है। फिल्म के ट्रेलर में रोमांस और कॉमेडी का भरपूर तड़का लगाया गया है। दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है लेकिन इसके बावजूद आपको कुछ मिसिंग लगेगा।

 

फिल्म का ट्रेलर आपको 'चेन्नई एक्सप्रेस' की याद दिला सकता है। 'परम सुंदरी' से पहले भी कई फिल्में इसी कॉन्सेप्ट पर बन चुकी हैं। फिल्म के ट्रेलर को लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

 

यह भी पढ़ें- 'रणवीर अलाहबादिया कुछ भी बोलते हैं', लेटेंट पर आशीष ने दिया रिएक्शन

दर्शकों को कैसी लगा फिल्म का ट्रेलर

एक शख्स ने लिखा, 'सिद्धार्थ और जाह्नवी साथ में बेहद क्यूट लग रहे हैं'। दूसरे शख्स ने लिखा, 'सिद्धार्थ और जाह्नवी की केमिस्ट्री कमाल है'। तीसरे शख्स ने लिखा,  मुझे लगता है कि बॉलीवुड अपने पुराने दौर में वापस आ गया है।

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। वह करण जौहर की फिल्म 'सनी कुमारी की तुलसी कुमारी' और 'पेड्डी' में नजर आएंगी। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा 'परम सुंदरी' के बाद Vvan में नजर आएंगे।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap