logo

ट्रेंडिंग:

2025 में टूटेगा इन फिल्मों का रिकॉर्ड,मेकर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा

साल 2025 सिनेमा लवर्स के लिए बेहद खास रहने वाला है। नए साल में ये 5 बिग बजट फिल्में होंगी रिलीज।

Varun Dhawan

ये फिल्में 2025 में होगी रिलीज (क्रेडिट इमेज- सेलेब्स इंस्टा हैंडल)

हिंदी सिनेमा के लिए साल 2025 काफी धमाकेदार होने वाला है। नए साल में कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होगी जिसकी चर्चा लंबे समय से हो रही है। कुछ मोस्ट अवेटेड फिल्मों का सीक्वल भी रिलीज होने वाले हैं। आइए जानते हैं साल 2025 में कौन-कौन सी धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस लिस्ट में 'कांतारा: चैप्टर 2' से लेकर 'सिकंदर' तक का नाम शामिल है।

 

सिंकदर- सलमान खान की 'सिकंदर' के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

 

हाउसफुल 5- अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे। इस कॉमेडी फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। 6 जून 2025 को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 

कांतारा: चैप्टर 2- 'कांतारा' की सफलता के बाद फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी।

 

वॉर 2- ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी।

 

लाहौर 1947- सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' अगले साल रिलीज होगी। फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है। 'गदर 2' के बाद से फैंस सनी की इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं। दोनों को लंबे समय बाद पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

 

जनवरी में रिलीज होगी ये फिल्म

 

इसके अलावा भी कई बिग बजट फिल्में रिलीज होगी जिसमें शाहिद की 'देवरा', फरहान अख्तर की '120 बहादुर', अजय देवगन की 'रेड 2' का नाम शामिल है। अगले महीने जनवरी में सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' रिलीज होगी। इसके अलावा अजय देवगन के भतीजे अमन और रवीना टंडन की बेटी राशा की डेब्यू फिल्म 'आजाद', कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' और शाहिद की 'देवरा' सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap