हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया का विवादों से पुराना नाता है। सिद्धू मूसावाला केस के समय में भी उन्होंने काफी कुछ मीडिया में बोला था। इस वजह से फाजिलपुरिया को जान से मारने की धमकी भी मिली थी। 14 जुलाई को सिंगर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था। इस हमले में वह बाल बाल बच गए थे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पहली बार सिंगर ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
फाजिलपुरिया ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'उस रात मैं अपने गुड़गांव वाले ऑफिस से निकल रहा था। मैं अकेला था। मेरी गाड़ी मेन रोड पर पहुंची उन लोगों ने मुझे टेक ओवर किया। शुरू में मैंने ध्यान नहीं दिया लेकिन बाद में उन्होंने रास्ता ब्लॉक कर दिया'।
यह भी पढ़ें- 'क्योंकि सास भी...', स्मृति ईरानी नेता बन गईं, बाकी कलाकार कहां गए?
राहुल फाजिलपुरिया ने हमले पर तोड़ी चुप्पी
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगा वे लोग मेरे फैंस है। उन लोगों ने उतरते ही मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। मैंने तभी गाड़ी पीछे ली और उस दिन बाल बाल बच गया। सिंगर ने बताया कि मुझे पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है। मैं हाल ही में पुलिस स्टेशन गया था तभी विदेश से मुझे एक फोन आया। उसने पंजाबी में मुझसे 5 करोड़ रुपय की फिरौती मांगी थी। हालांकि मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। पुलिस ने 3 महीने पहले ही सिंगर की सुरक्षा को हटाया था।
लॉरेंस गैंग ने पहले दी थी जान से मारने की धमकी
सिद्धू मूसेवाल की हत्या के बाद फाजिलपुरिया ने पंजाब में माफिया कल्चर का जमकर विरोध जताया था। इसके बाद उन्हें लॉरेंस की गैंग की तरफ से फोन कर धमकी दी गई थी। उनकी गाड़ी पर हमला भी हुआ था। इस मामले में भी सिंगर ने केस दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई थी।
यह भी पढ़ें- 'सन ऑफ सरदार 2' के दूसरे ट्रेलर में छाए 'जस्सी', कब रिलीज होगी फिल्म?
सांपों को लेकर हुआ था केस
एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांपों का जहर बेचने का आरोप लगा था। इस दौरान यूट्यूबर का सांप के साथ वीडियो वायरल हुआ था जिस पर सफाई देते हुए एल्विश ने कहा था कि यह सांप फाजिलपुरिया के म्यूजिक वीडियो 32 बोर के लिए आया था। तब मैंने यह वीडियो बनाई थी। पीटा ने एल्विश और फाजिलपुरिया पर वीडियो में बिना इजाजत सांप का इस्तेमाल करने पर एफआईआर दर्ज करवाई थी। फाजिलपुरिया की एल्विश से गहरी दोस्ती है। 2023 में सिंगर ने म्यूजिक वीडियो '32 बोर' में सांपों का इस्तेमाल किया था।
ड्रिंक- ड्राइविंग मामला
2017 में गुरुग्राम एमजी रोड पर चेकिंग के दौरान फाजिलपुरिया की गाड़ी को रोकर कर जांच की गई थी। वह शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। इसके बाद ड्रिंक और ड्राइविंग मामले में पुलिस ने उनकी गाड़ी जब्त कर ली गई और जुर्माना लगाया था।