गोविंदा और सुनीता अहूजा के तलाक की खबरें पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि कपल तलाक लेने वाला है। इस साल की शुरुआत से गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें लगातार आ रही हैं। अब लंबे समय बाद कपल साथ में नजर आया है। दोनों ने साथ में गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर भगवान गणेश का स्वागत किया।
गोविंदा और सुनीता के साथ बप्पा के स्वागत के लिए उनके बेटे यशवर्धन भी नजर आए। गणेश चतुर्थी के खास दिन पर सुनीता पर्पल कलर की साड़ी में नजर आईं। जबकि गोविंदा लाल रंगे के कुर्ते पयजामे में नजर आए। कपल ने फोटोग्राफर्स को मिठाइयां बांटी।
यह भी पढ़ें- शाहरुख और दीपिका पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, राजस्थान में दर्ज हुई FIR
तलाकी की खबर को सुनीता ने बताया अफवाह
गोविंदा की पत्नी सुनीता से जब तलाक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'आप लोग कंट्रोवर्सी सुनने आए हो कि गणपति बप्पा के लिए आए हो, कोई कंट्रोवर्सी नहीं है। अगर हमारे बीच में कुछ होता है तो साथ में नहीं खड़े होते। हमें कोई अलग नहीं कर सकता। हमें भगवान भी आकर अलग नहीं कर सकते। गोविंदा सिर्फ मेरा है।'
गोविंदा और सुनीता ने साथ में किया बप्पा का स्वागत
गोविंदा और सुनीता को साथ में देखकर जहां उनके फैंस बेहद खुश है। जबकि कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, लाइमलाइट के लिए सब करते हैं। दूसरे व्यक्ति ने लिखा, इनका तो हर रोज कुछ न कुछ होता है। तीसरे व्यक्ति ने लिखा, पब्लिसिटी स्टंट है तलाक की खबर।
यह भी पढ़ें- BB19: किन कारणों से छाईं तान्या मित्तल? लोगों ने दिया घमंडी का टैग
6 महीने पहले सुनीता ने दी थी तलाक की अर्जी
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने पहले बताया था कि दोनों के तलाक की खबर बेबुनियाद है। उन्होंने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सुनीता ने 5 महीने पहले बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। हालांकि अब चीजें सैटल हो गई है। अब दोनों एक- दूसरे के साथ बेहद खुश है। पूरा परिवार साथ में गणेश चतुर्थी की तैयारियां कर रहा है। आप सभी गणेश चतुर्थी पर घर आना।
गोविंदा और सुनीता ने सीधे तौर पर अपने तलाक की खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। दोनों इस मैटर को पर्सनल में सुलझाना चाहते थे। गोविंदा के वकील ने भी अपने बयान में कहा था कि सुनीता ने सिर्फ तलाक की अर्जी दी थी। उसके आगे कभी कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं हुई है।