logo

ट्रेंडिंग:

'रामायण' में सनी देओल का रोल कंफर्म! जान लीजिए क्या जवाब मिला

रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' को लेकर कुछ खास बातें आई सामने हैं। वह इस फिल्म में भगवान राम का रोल करने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं। फिल्म का पहला पार्ट 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी ने कहा कि रामायण पार्ट 1 की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

Sunny Deol

सनी देओल, Photo: Sunny Deol Instagram

जाने-माने फिल्म मेकर नितेश तिवारी के डायरेक्शन में तैयार की जा रही मच अवेटेड फिल्म 'रामायण' की रिलीज की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। रणबीर कपूर की फिल्म रामायण को लेकर सनी देओल ने फिल्म के बारे में कुछ जानकारी दी है। सनी देओल ने कहा है कि रामायण फिल्म ह़ॉलीवुड फिल्मों की टक्कर की बनाया जा रही है। ब्रह्मास्त्र के बाद रणबीर कपूर के फैंस उनकी अगली आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार का रोल करते हुए नजर आएंगे। इस रोल के लिए रणबीर कपूर काफी एक्साइटेड हैं। कुछ समय पहले डायरेक्टर नितेश तिवारी ने बताया था कि फिल्म रामायण दो पार्ट में रिलीज होगी जिसमें पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

 

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा, 'रामायण एक लंबा प्रोजेक्ट है, क्योंकि हम इसे 'अवतार' और 'प्लेनेट ऑफ द एप्स' की तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी टेक्नीशियन इसका हिस्सा हैं। राइटर और डायरेक्टर इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि इसे किस तरह से बनाया जाना चाहिए और किरदारों को कैसे पेश करना चाहिए।' उन्होंने बताया कि यह फिल्म 'अवतार' और 'प्लेनेट ऑफ द एप्स' की तरह बनेगी। इसे हर कोई पसंद करेगा। डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इसमें रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। साई पल्लवी को माता सीता के रोल में देखा जाएगा। 

सनी देओल ने कर दिया कंफर्म

 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि KGF वाले यश रावण बनेंगे और ये कयास लगाए जा रहे थे कि सनी देओल को रामभक्त हनुमान के रोल में देखा जाएगा। अब इस पर एक्टर ने खुद अपना रिएक्शन दिया है। सनी देओल ने 'रामायण' फिल्म में अपनी भागीदारी की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है। मुंबई में केसी कॉलेज में आयोजित स्क्रीन लाइव के थर्ड एडिशन में वह अपने भाई बॉबी देओल के साथ नजर आए और खुलासा किया कि वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।

 

सनी देओल ने खुलासा किया है कि मेकर्स फिल्म को हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ और ‘प्लेनेट ऑफ द एप्स’ की तरह बनाने की प्लानिंग में हैं। उन्होंने बताया कि इन फिल्मों के टेक्नीशियन इस फिल्म का हिस्सा हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म के राइटर और डायरेक्टर इस बात को लेकर एकदम क्लियर हैं कि उन्हें फिल्म को किस तरह से बनाना है और उनके रोल को किस तरह से लोगों के सामने दिखाना है। जिस तरह से ओम राउत की 'आदिपुरुष' का हाल हुआ था उसकी इतनी आलोचना हुई थी इस पर सनी देओल ने अपने फैंस को भरोसा दिलाया है कि ऐसे स्पेशल इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे, जिन्हें देखकर ऐसा लगेगा कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित हुई है। उन्होंने कहा कि ये बहुत बढ़िया होने वाला है और हर कोई इसे पसंद करेगा।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap