logo

ट्रेंडिंग:

मैसूर सैंडल सोप की ब्रांड एंबेसडर बनीं तमन्ना, लोगों ने किया विरोध

कर्नाटक सरकार ने तमन्ना भाटिया को मैसूर सैंडल सोप का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। इस बात से कर्नाटक के लोग काफी नाराज और सरकार के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं।

Tamannaah Bhatia mysore sandal soap

तमन्ना भाटिया (Photo Credit: Tamannah Bhatia Insta Handle)

कर्नाटक सरकार ने हाल ही में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को मैंसूर सैंडल साबुन का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 22 मई को सरकार ने इस फैसले का ऐलान किया था। सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि तमन्ना 2 साल तक सोप की ब्रांड एंबेसडर रहेंगी। इसके लिए उन्हें 6.20 करोड़ रुपये की रकम भुगतान की जाएगी। अब इस घोषणा को लेकर जमकर विवाद हो रहा है। लोगों का कहना है कि इस साबुन की ब्रांड एंबेसडर कोई कन्नड़ अभिनेत्री क्यों नहीं है।

 

युवा कर्नाटक वेदिके के सदस्यों ने 23 मई को बेंगलुरु में केएसडीएल की यशवंतपुर फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन ने इसे 'कन्नड़ विरोधी' फैसला बताया। प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि किस वजह से अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को चुना गया और उन्हें करोड़ों की राशि दी जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा, 'बिना सेलब्रिटी विज्ञापन के भी कंपनी ने 400 करोड़ से अधिक का मुनाफा कमाया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस साबुन का ब्रांड एंबेसडर किसी कन्नड़ अभिनेत्री को बनाया जाना चाहिए ताकि लोगों उनसे जुड़ सकें। इसकी बजाय सरकार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को चुना है। हमारी मांग है कि सरकार अपने इस फैसले को वापस लें'।

 

ये भी पढ़ें- 'भारत को पाकिस्तान के परमाणु नहीं कीटाणु बम से खतरा': मनोज मुंतशिर

 

मंत्री एमबी पाटिल ने रखा सरकार का पक्ष

 

सोशल मीडिया पर लोग तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्री एमबी पाटिल ने सरकार के इस फैसले का बचाव किया है। इन सवालों का जवाब देते हुए मंत्री एमबी पाटिल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'केएसडीएल कन्नड़ फिल्म उद्योग के प्रति गहरा सम्मान और आदर रखता है। कुछ कन्नड़ फिल्में तो बॉलीवुड को भी टक्कर दे रही हैं। कर्नाटक में मैसूर सैंडल की अच्छी ब्रांड रिकॉल है जिसे और मजबूत किया जाएगा। हालांकि मैसूर सैंडल का इरादा कर्नाटक से बाहर के बाजारों में भी पहुंच बनाना है। कर्नाटक का गौरव राष्ट्र का रत्न भी है इसलिए यह कई मार्केटिंग एक्सपर्ट्स से बात करने के बाद पीसीयू बोर्ड ने फैसला लिया है'।


उन्होंने आगे लिखा, 'ब्रांड एंबेसडर काफी विचार विमर्श करने के बाद चुना गया। उदाहरण के लिए कैटेगरी के लिए उपलब्धता, सोशल मीडिया प्रेजेंस, सबसे महत्वपूर्ण बात ब्रांड, प्रोडक्ट, टारगेट ऑडियंस और चौथी मार्केटिंग फिट और पहुंच। हमारा लक्षय है कि KSDL 2028 तक 5000 करोड़ का सालाना रेवेन्यू छू ले। तमन्ना पैन इंडिया अभिनेत्री हैं'। 

 

ये भी पढ़ें- 'भूल चूक माफ' में छाए राजकुमार और वामिका, दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

 

तमन्ना का फिल्मी करियर

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना साउथ और हिंदी बेल्ट की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल 2005 में हिंदी फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से अपने करियर की शुरुआत की थीं। उसी साल 'श्री' से उन्होंने तेलुगु डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2006 में उन्होंने तमिल इंडस्ट्री में फिल्म Kedi से डेब्यू किया था। उन्होंने तमिल और तेलुगु की कई फिल्मों में काम किया है।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap