logo

ट्रेंडिंग:

'भारत को पाकिस्तान के परमाणु नहीं कीटाणु बम से खतरा': मनोज मुंतशिर

गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण माहौल पर बात की है। उन्होंने कहा, 'राम और श्रीकृष्ण पर सवाल उठाए गए थे। मुझे कोई आश्चर्य नहीं है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठ रहे हैं'।

manoj Muntashir

मनोज मुंतशिर (Photo Credit: manoj Muntashir insta handle)

गीतकार, लेखक मनोज मुंतशिर अपने बेबाक अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। वह भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनावपूर्ण स्थिति पर लगातार बयान दे रहे हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ऑपरेशन सिंदूर पर उठ रहे सवाल पर अपनी राय दी है।

 

मनोज से पूछा गया कि अभी कुछ यूटबर्स पर देशद्रोह का आरोप लगा है। इस पर आपकी क्या राय है? मनोज ने कहा, 'मुझे बहुत शर्मिंदगी होती है। यूट्यूब एक कम्युनिटी है जिसका काम राष्ट्र निर्माण है और आज जब यूट्यब पर अच्छी फॉलोइंग रखने वाले लोग, लाखों लोग जिनको फॉलो करते हैं। अगर वह देशद्रोह में लिप्त है तो यह बड़ी चेतावनी और चिंता का विषय है'।

 

ये भी पढ़ें- 'भूल चूक माफ' में छाए राजकुमार और वामिका, दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

 

देशद्रोही यूट्यूबर्स को मनोज ने बताया कीटाणु बम

 

उन्होंने आगे कहा, 'हमारी सुरक्षा एजेंसियों को और काम करना चाहिए। मैं कई बार कह चुका हूं कि भारत को पाकिस्तान के परमाणु बम से नहीं कीटाणु बम से है। इनसे भारत को खतरा है तो भारत के कीटाणु बम है इनसे भारत को लड़ना चाहिए। इनका सफाया होना चाहिए'।

 

मनोज से पूछा गया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई सवाल उठाए जा रहे हैं। हमारा फॉरेन डेलिगेशन विदेश में लोगों को बता रहा है कि भारत ने कैसे ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। पाकिस्तान के चेहरे को बेनकाब करने की कोशिश कर रहा है। आप इन सभी चीजों को कैसे देखते हैं?

 

ऑपरेश सिंदूर पर मनोज ने दी अपनी राय

 

मनोज ने कहा, 'देखिए सवाल तो हर युग में उठाए गए हैं। सवाल श्रीराम पर उठाए गए। सवाल भगवान श्रीकृष्ण पर उठाए गए। तो आज अगर ऑपरेशन सिंदूर पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं तो मुझे इससे कोई बहुत अचंभा नहीं है पर मैं यह समझता हूं कि पहली बार पूरा देश एक तिरंगे झंडे की नीचे आकर खड़ा हो गया और हमारी जो आर्मर्ड फोर्स है। हमारी जो सेना हैं उन्होंने पाकिस्तान के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। हम इसको सेलिब्रेट कब करेंगे या सिर्फ सवाल ही उठाते रहेंगे। आप अपनी सेनाओं का मनोबल उच्चा करने के लिए क्या कर रहे हैं। आप जिस तरह का सवाल उठाते हैं उसकी कोई बुनियाद नहीं है'।

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे ख्याल से अब एक ऐसा समय है जब हमको भारत के शौर्य को, भारत के सेना को पूरी तरह से एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए। हमारा वो बुजदिल पड़ोसी जिसने धर्म पूछकर हमारे भाइयों को मार दिया था उसको जो जवाब देना था हमने दे दिया है'। 

 

ये भी पढ़ें- KBC 17 में अमिताभ बच्चन को रिप्लेस नहीं करेंगे सलमान, सामने आया सच

 

मनोज ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है'

 

गीतकार मनोज ने कहा, 'एक बात मैं आपको और बता दूं कि इस गलतफहमी कोई ना रहे कि सीजयफायर का मतलब ऑपरेशन सिंदूर खत्म हो गया है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ हॉल्ट हुआ है। मुझे तो इस बात की पूरी संभावना लगती है कि अगर पाकिस्तान अपनी कायर्रता या बुजदिली से बाज नहीं आया है तो हो सकता है कि पाकिस्तान के खत्म होने के बाद ही ऑपरेशन सिंदूर खत्म होगा'।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap