logo

ट्रेंडिंग:

तान्या मित्तल की मिमिक्री की, सोशल मीडिया छोड़ भागीं जेमी लीवर, हुआ क्या?

तान्या मित्तल बिगबॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहीं हैं। वह पूरे शो में अपनी अमीरी बताती रहीं, जेमी लीवर ने उन्हें ट्रोल किया था। लोगों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई।

 Jamie Lever

जेमी लीवर। Photo Credit: JamieLever/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट जेमी लीवर ने सोशल मीडिया से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लिया है। अब इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटीज की मिमिक्री करती जेमी लीवर, कुछ दिन नजर नहीं आएंगी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दावा किया है कि उन पर हाल के दिनों की कुछ घटनाओं ने इतना असर डाला है कि वह सोशल मीडिया फिलहाल छोड़ रही हैं। उन्हें लग रहा है कि वह खुद का एक छोटा सा हिस्सा खो चुकी हैं। 

जेमी लीवर ने कहा है कि वह आराम करना चाहती हैं, एक ब्रेक ले रहीं हैं। उन्होंने एक इमोशनल नोट किया है, जिसमें उन्होंने कई भावनात्मक बातें कहीं। उन्होंने कहना है कि जो लोग उन्हें जानते हैं, उन्हें पता कि वह कितनी ईमानदारी से काम करती हैं। उन्होंने हाल ही में तान्या मित्तल की मिमिक्री की थी, जिसके बाद ही वह सबके निशाने पर आ गईं थीं। 

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 19 में थाली का बैंगन बनकर रह गए ये खिलाड़ी, दर्शक भी हो चुके हैं इरिटेट

जेमी लीवर:-
जो मुझे अच्छे से जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं अपना काम कितने प्यार और ईमानदारी से करती हूं। भगवान का शुक्रिया कि उन्होंने मुझे दूसरों के चेहरे पर हंसी लाने का टैलेंट दिया है। सालों से मुझे दर्शकों से जो प्यार मिला, उसके लिए हमेशा शुक्रगुजार हूं। इस सफर में मैंने सीखा है कि हर कोई आपके साथ हंसेगा या सपोर्ट करेगा, ऐसा नहीं होता है। हाल की घटनाओं से मुझे लगा कि मैं खुद का एक छोटा हिस्सा खो चुकी हूं। यह सोच-विचार से आया है, गुस्से से नहीं।

जेमी लीवर ने कहा, 'मैं अपने काम से काम बहुत प्यार करती हूं। हमेशा लोगों को एंटरटेन करती रहूंगी। फिलहाल कुछ समय आराम करने और रीसेट होने के लिए ले रही हूं। अगले साल मिलते हैं। प्यार, दुआओं और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।'

सोशल मीडिया से ब्रेक क्यों लेना पड़ा?

जेमी लीवर ने हाल ही में एक रील बनाई थी। उन्होंने बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की नकल की थी। उन्होंने तान्या के रोने और इमोशनल होने वाले वाले हाव-भाव की मिमिक्री की थी। जेमी ने कैप्शन में लिखा था कि वह शो की नंबर 1 एंटरटेनर को मिस करेंगी। लेकिन कई लोगों को ये रील पसंद नहीं आई। 

यह भी पढ़ें- कौन हैं धर्मेंद्र की बहू दीप्ति भटनागर? जो बॉलीवुड छोड़ बनीं ट्रैवल ब्लॉगर

लोगों ने क्या कहा?

लोगों को लगा कि जेमी लीवर ने तान्या मित्तल का मजाक उड़ाया है। उनकी शक्ल-सूरत और भावनाओं का मजाक उड़ाया गया है। जेमी लीवर पर तान्या के प्रशंसकों ने बॉडी शेमिंग करने के आरोप भी लगाए। हर तरफ उनकी ट्रोलिंग हुई। कुछ लोगों ने गालियां तक लिख दीं। 

जेमी और तान्या कौन हैं?

तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में फाइनल तक पहुंचने वाली कटेंस्टेंट थीं। बिगबॉस शो में अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की बातें करके सुर्खियां बटोरती रहीं। लोगों को यह लगा कि वह अमीरी के बारे में सिर्फ बात करती हैं, अमीर नहीं हैं। जेमी लीवर मशहूर कॉमेडियन जॉनी लेवर की बेटी हैं। वह कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह किस किसको प्यार करूं, हाउसफुल 4, भूत पुलिस जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।  

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap