logo

ट्रेंडिंग:

सैफ अली खान के जिस घर में हुआ अटैक, उसकी कीमत क्या है?

सैफ अली खान के घर की बिल्डिंग के नीचे 3 गार्ड तैनात थे। जब सुरक्षाकर्मियों से सवाल किया गया कि उन पर हमला कैसे हुआ तो उन्होंने कहा कि नाइट ड्यूटी वालों से सवाल पूछिए।

Saif Ali Khan : Photo Crdit: Instagram/ actorsaifalikhan

सैफ अली खान । Photo Crdit: Instagram/ actorsaifalikhan

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है। वह बांद्रा के सबसे पॉश इलाके में रहते हैं लेकिन उन पर हुए हमले ने देश को सन्न कर दिया है। जिस बिल्डिंग के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हों, सिक्योरिटी गार्ड्स की भीड़ हो, वहां कैसे कोई हमलावर पहुंच सकता है। बॉलीवुड में 'छोटे नवाब' नाम से मशहूर सैफ अली खान ,असली जिंदगी में भी पूर्व शाही परिवार से आते हैं। ऐसे में उन पर हुए हमले से कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सैफ अली खान फर हुए हमले की गूंज मुंबई से लेकर दिल्ली तक है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन पर हुए हमले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस तक कर डाली। उन्होंने भी सैफ अली खान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार और महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार पर सवाल उठाए हैं।

कैसे हुआ सैफ अली खान पर हमला?
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हुआ है। उनके मुंबई स्थित घर में हमला हुआ है। यह हमला देर रात में हुआ। एक चोर उनके घर में घुस आया और उन पर हमला बोल दिया। वह घायल हो गए। उनके शरीर पर 6 चोटें आई है। चाकू का एक सिरा उनकी रीढ़ की हड्डी तक पहुंच गया।


जिस घर में रहते हैं सैफ उसका हाल क्या है?
 

हमले के बाद सैफ अली खान के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उनके ऊपर एक चोर ने चाकू से हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उनका इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है। सैफ अली खान के अपार्टमेंट वाली बिल्डिंग में चप्पे-चप्पे पर पुलिसबलों की तैनाती की गई है।

 

अंदर से कैसा है सैफ अली खान का घर?

करीना कपूर खान और सैफ अली खान का घर बेहद खूबसूरत है, इसमें लग्जरी और कंफर्ट का ख्याल रखा गया है। मुंबई के एक महंगे पॉश इलाके बांद्रा वेस्ट में उनका घर है। उनका घर 12 मंजिली ऊंची बिल्डिंग में है। बिल्डिंग का नाम सतगुरू शरण है। यह घर सैफ अली खान ने 2012 में खरीदा था। तब इस बंगले की कीमत 23.50 करोड़ रुपये थी। 10,000 वर्ग फीट फैले इस लक्जरी हाउस में पांच बेडरूम, एक जिम, एक म्यूजिक रूम और 6 बालकनी हैं।

 

बांद्रा फ्लैट से पहले कहां रहते थे?

बांद्रा के इस फ्लैट में शिफ्ट होने से पहले सैफ अली खान और करीना फॉर्च्यून हाइट्स के एक अपार्टमेंट कॉपलेक्स में रहते थे। यह 4 फ्लोर की बिल्डिंग है, जिसमें हर फ्लोर में एक-एक 3 BHK फ्लैट हैं। इसकी कीमत 48 करोड़ रुपये बताई गई है। साल 2013 में उस बिल्डिंग को सैफ ने खरीदा था। जमीन करीब 3 हजार वर्ग फुट थी। 

अब कितनी है कीमत?

कपल का घर इस बिल्डिंग में करीब चार फ्लोर पर फैला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान जिस घर में रहते हैं, वहां की प्रॉपर्टी की कीमत लगभग ₹ 70,000 प्रति वर्ग फुट है। यहां आस-पास की जगहों पर बिल्डिंग की कीमत लगभग ₹ 50,000 से ₹ ​​55,000 प्रति वर्ग फुट है। इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ है।


हमले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर की बिल्डिंग के नीचे 3 सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे। पूछताछ में एक गार्ड ने बताया कि उसकी सुबह की ड्यूटी थी, इसलिए वह सो रहा था। उसका कहना है कि जिन गार्ड की ड्यूटी रात में लगी थी उनसे पूछा जाए। फिलहाल पुलिस ने बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड और कर्मचारियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap