अमेजन प्राइम की सीरीज 'द रेवोल्यूशनरीज' का फर्स्ट टीजर सामने आ गया है। टीजर में सभी कलाकारों की पहली झलक देखने को मिली है। यह पीरियड ड्रामा सीरीज कब रिलीज होगी?
द रेवोल्यूशरनरीज पोस्टर (Photo Credit: Amazon Prime Insta Handle)
अमेजन प्राइम की वेबसीरीज 'द रेवोल्यूशनरीज' का टीजररिलीज हो गया है। इस सीरीज में प्रतिभा रांटा, गुरफतेह पीरजादा, रोहित सराफ और जेसान शाह मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज की कहानी बहादुर युवा क्रांतिकारियों की हैं जो ब्रिटिश राज को खत्म करने के लिए संघर्ष करते हैं। सीरीज में इन क्रांतिकारियों के असाधारण जीवन, बलिदान और देश के प्रति अटूट प्रेम को दिखाया गया है।
'द रेवोल्यूशनरीज'सीरीज का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और इसका निर्माण मोनिषाआडवाणी और मधु भोजवानी ने एम्मेएंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। यह सीरीज अगले साल ओटीटीप्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।
सीरीज का फर्स्ट लुक वीडियो 56 सेकंड का है। टीजर की शुरुआत में भुवन बाम, प्रतिभा रांटा का फर्स्ट लुक दिखाया जाता है। दोनों को ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ते दिखाया जाता है। सभी कलाकार दमदार अंदाज में नजर आए हैं। सीरीज के फर्स्टवीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। इस सीरीज की शूटिंग मुंबई, अमृतसर, वाराणसी और देहरादून समेत भारत के राज्यों में होगी। इस सीरीज में सभी नए चेहरे हैं जिन्हें लोग पहले से ही जानते हैं।
यह एक पीरियड ड्रामा सीरीज है जिसे संजीवसान्याल की किताब 'रिवोल्यूशनरीज: द अदरस्टोरी ऑफ हाउ इंडिया वॉनइट्सफ्रीडम' पर आधारित है। सीरीज में मौजूद सभी कलाकारों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
प्रतिभा रांटा ने हाल ही में फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी 2' की शूटिंग अविनाश तिवारी के साथ पूरी की है। रोहित सराफ फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्यामल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। गुरफतेह पीरजादा पॉलिटिक्लDynasty में रवीनाटंडन के साथ नजर आएंगे।