पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि बॉलीवुड से ज्यादा साउथ इंडस्ट्री का दबदबा बढ़ा है। कॉन्टेंट के हिसाब से दर्शक साउथ की फिल्मों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बॉलीवुड में भी साउथ फिल्मों का हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है। साउथ स्टार की पॉपुलैरिटी सिर्फ साउथ ही नहीं हिंदी बेल्ट में बढ़ रही हैं। नॉर्थ में अल्लू अर्जुन, थालापति विजय, विजय सेतुपति, जूनियर एनटीआर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। साउथ एक्टर्स की फिल्मों को लेकर भी दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज है।
इन दिनों अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर बज बना हुआ है। हर जगह सिर्फ इस फिल्म की चर्चा हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए कितने करोड़ लिए है। आइए एक नजर इस साल के हाईएस्ट एक्टर्स की लिस्ट पर डालते हैं।
ये हैं इंडस्ट्री के टॉप 10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स
अल्लू अर्जुन- Forbes की लिस्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। सुपरस्टार ने रजनीकांत, थलपति विजय, शाहरुख खान, सलमान खान सबको पीछे कर दिया है। 'पुष्पा 2' अगले महीने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
थलपति विजय- थलपति विजय इस साल सबसे ज्यादा फीस लेने वाले दूसरे एक्टर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर अपनी एक फिल्म के लिए 130 करोड़ से 275 करोड़ रुपये लेते हैं। विजय ने अपनी अपकमिंग फिल्म थलपति 69 के लिए भी मोटी रकम ली है।
शाहरुख खान- शाहरुख खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। एक्टर अपने फिल्मों के लिए 150 करोड़ से 250 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। एक्टर ने पिछले साल लगातार तीन हिट फिल्में दी है। एक्टर इन दिनों सुजॉय घोष की 'द किंग' पर काम कर रहे हैं।
रजनीकांत- इस लिस्ट में रजनीकांत चौथे नंबर पर है। साउथ सुपरस्टार अपनी एक फिल्म के लिए 125 करोड़ से लेकर 270 करोड़ रुपये लेते हैं। 73 साल की उम्र में एक्टर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है।
आमिर खान- लाल सिंह चड्ढा एक्टर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। एक्टर अपनी एक फिल्म के लिए 100 से 275 करोड़ की फीस लेते हैं। आमिर लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं।
प्रभास- साउथ एक्टर प्रभास अपनी फिल्म के लिए 100 से 200 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। एक्टर आखिरी बार 'कल्कि एडी 2898' में नजर आए थे।
अजित कुमार- अजित कुमार अपनी एक फिल्म के लिए 105 से 160 करोड़ रुपये लेते हैं। उन्होंने फिल्म Thunivu के लिए मोटी रकम ली थी। फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये था।
सलमान खान- बॉलीवुड के भाईजान अपनी एक फिल्म के लिए 100-150 करोड़ रुपये लेते हैं। सलमान आखिरी बार 'टाइगर 3' में नजर आए थे।
कमल हासन - साउथ एक्टर कमल हासन इस उम्र में दर्शकों को जमकर एंटरटेन करते हैं। एक्टर इस लिस्ट में 9वें स्थान पर है। इंडियन एक्टर अपनी एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
अक्षय कुमार- बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है। एक्टर अपनी एक फिल्म के लिए 60 से 100 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।