logo

ट्रेंडिंग:

कैंसर से नहीं हुई थी तिशा कुमार की मौत? मां तान्या ने किया दावा

चार महीने पहले अभिनेता-निर्माता और टी-सीरीज के सह-मालिक कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का निधन हुआ था। अब उनकी पत्नी तान्या सिंह ने अपनी बेटी की मौत पर खुलकर बात की हैं।

Krishan Kumar and Tanya Singh's daughter, Tishaa didn't die of cancer

तिशा कुमार, Image Credit: Instagram/ Tanya Singh

फिल्म प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार और तान्या सिंह की बेटी तिशा कुमार का निधन इस साल जुलाई में कैंसर से हुआ था। बेटी की मौत के 4 महीने बाद तिशा की मां तान्या ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि उनकी बेटी की मौत कैंसर से नहीं हुई। तान्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की एक प्यारी सी वीडियो शेयर किया जिसमें वह खुश नजर आ रही हैं।

 

इस वीडियो के साथ ही तान्या ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी की मौत गलत जांच के कारण हुई है। उन्होंने लिखा कि 'कैसे, क्यों और क्या। बहुत सारे लोग मुझे लिख रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर हुआ क्या था।' तान्या ने यह भी लिखा कि कोई भी अपने कर्मों के प्रकोप से बच नहीं सकता। 

काले जादू की बात क्यों कर रही तान्या?

तान्या ने बुरी नजर पर भी बात की और कहा 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई भी फिलॉसफी क्या कहती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ा कि चिकित्सा का व्यवसाय क्या है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वहां के लोग बुरी नजर, काले जादू और नजर में विश्वास नहीं करता। कोई क्या सोचता है, क्योंकि आप जो जानते हैं वह कोई और नहीं जानता। समय के साथ सच्चाई सामने आ ही जाती है और वो जरूर आएगी।'

 

बेटी डिप्रेशन में नहीं थी

तान्या ने बताया कि उनकी बेटी भले ही बहुत मु्श्किल वक्त से गुजपर रही थी लेकिन वो कभी भी डिप्रेशन में नहीं थी। उन्होंने अपनी बेटी को सबसे बहादुर बताया। तान्या ने अपने पोस्ट में दावा किया कि उनकी बेटी को कैंसर था ही नहीं। उन्होंने लिखा 'सच्चाई यह है कि मेरी बेटी को शुरू से ही कैंसर नहीं था। उसे 15 और डेढ़ साल में टीका लगा था जिससे संभवत एक ऑटोइम्यून स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसकी गलत जांच की गई थी। हमें उस समय पता नहीं था।'

 

मेडिकल ट्रैप से बचने के लिए तान्या ने अन्य माता-पिता से अपील की कि अगर उनके बच्चे को लिम्फ नोड सूजन होता है तो बोर्न मैरो टेस्ट या बायोप्सी के लिए एक-दो अन्य डॉक्टरों से भी सलाह लें। 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap