Big Budget Flop Movies 2024: साल 2024 अपने आखिरी महीने में पहुंच चुका है। इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बिग बजट फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एक तरफ जहां 'भूल भुलैया 3', 'सिंघम अगेन', 'पुष्पा 2', 'कल्कि 2898 एडी' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। वहीं, दूसरी तरफ कई बिग बजट फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हुई। इस लिस्ट में अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां', सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा', आलिया की 'जिगरा' समेत कई फिल्मों का नाम शामिल हैं। आइए बिना देर किए इन फिल्मों के बारे में जानते हैं।
बड़े मियां छोटे मियां- अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' सिनेमाघरों में बुरी तरह से पिटी थी। इस फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ था। फिल्म महज 60 करोड़ की कमाई कर पाई। फिल्म फ्लॉप होने की वजह से निर्माता वासु भगनानी कर्जे में आ गए हैं।
मैदान- अजय देवगन की 'मैदान' से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी। ये फिल्म औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिरी थी। 'मैदान' का बजट करीब 250 करोड़ रुपये था। फिल्म की कमाई सिर्फ 52 करोड़ थी। अजय को इस फिल्म से काफी उम्मीदे थी।
कंगुवा- साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था। ये फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। फिल्म का 300 से 350 के बीच था। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 106.41 करोड़ की कमाई की थी।
इंडियन 2- साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' का बजट करीब 250 करोड़ रुपये था। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी।
खेल खेल में- अक्षय की 'खेल खेल में' का बजट 100 करोड़ रुपये था। मल्टी स्टार फिल्म ने वर्ल्डवाइड 40 करोड़ का बिजनेस किया था।
जिगरा- वासन बाला की 'जिगरा' को लेकर काफी क्रेज था। लेकिन आलिया की ये फिल्म दर्शकों को थिएटर्स तक लाने में नाकमयाब रही। 'जिगरा' का बजट करीब 90 करोड़ रुपये था और फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की थी।
योद्धा- सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन ड्रामा फिल्म 'योद्धा' ने 30 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ रुपये था।
रुसलान- आयुष शर्मा की 'रुसलान' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। फिल्म का बजट 25 करोड़ था। आयुष की फिल्म ने 5 करोड़ का बिजनसे किया था।
क्रैक- विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक' का बजट 45 से 60 करोड़ के बीच था। इस फिल्म ने महज 17 करोड़ की कमाई की थी।
द बकिंघम मर्डर्स- इस फिल्म में करीना कपूर ने दमदार एक्टिंग की। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। सस्पेंस, क्राइम थ्रिलर का फिल्म का बजट 40 करोड़ था। लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई।